नई दिल्ली: अमेरिका में कैपिटोल परिसर के बाहर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद परिसर को ‘लॉक्डडाउन’ (प्रवेश एवं निकास बंद) कर दिया गया.
कैपिटोल के भीतर यह घोषणा की गई कि ‘बाहरी सुरक्षा खतरे’ के कारण कोई व्यक्ति कैपिटोल परिसर से बाहर या उसके भीतर नहीं जा सकता.
कैपिटोल हिंसा के बाद फेसबुक और ट्विटर ने ट्रंप के अकाइंट को लॉक कर दिया जिसके बाद वो उससे मैसेज नहीं कर पाए. गलत और भ्रमित करने वाली सूचनाओं के कारण उनका अकाउंट लॉक किया गया है.
As a result of the unprecedented and ongoing violent situation in Washington, D.C., we have required the removal of three @realDonaldTrump Tweets that were posted earlier today for repeated and severe violations of our Civic Integrity policy. https://t.co/k6OkjNG3bM
— Twitter Safety (@TwitterSafety) January 7, 2021
ट्रंप का अकाउंट 12 घंटों के लिए लॉक किया गया है. ट्विटर ने कहा कि इस बीच अगर ट्वीट्स नहीं हटाए जाते तो अकाउंट लॉक ही रहेगा.
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, ‘आज का दिन रिमांइडर है कि लोकतंत्र किस स्थिति में है. इसे संरक्षित करने के लिए अच्छी इच्छा के लोगों की आवश्यकता होती है, जो साहस के साथ खड़े होते हैं, जो किसी भी कीमत पर सत्ता और व्यक्तिगत हित का पालन करने के लिए नहीं बल्कि अच्छे काम के लिए समर्पित होते हैं.’
Today is a reminder, a painful one, that democracy is fragile. To preserve it requires people of good will, leaders with the courage to stand up, who are devoted not to pursuit of power and personal interest at any cost, but to the common good.
— Joe Biden (@JoeBiden) January 7, 2021
बाइडन ने कहा, ‘हमारा रास्ता लोकतंत्र का है- कानून का है और एक दूसरे का सम्मान करते हुए राष्ट्र के सम्मान के लिए है.’
जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत को प्रमाणित करने के लिए सांसद संसद के संयुक्त सत्र के लिए कैपिटोल के भीतर बैठे थे, तभी यूएस (अमेरिका) कैपिटोल पुलिस ने इसके भीतर सुरक्षा के उल्लंघन की घोषणा की.
कैपिटोल के बाहर पुलिस और ट्रंप समर्थकों के बीच झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने कैपिटोल की सीढ़ियों के नीचे लगे अवरोधक तोड़ दिए.
कैपिटोल पुलिस ने बताया कि इलाके में एक संदिग्ध पैकेट भी मिला है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद का संयुक्त सत्र शुरू होने से ठीक पहले कहा कि वह चुनाव में हार को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें धांधली हुई है और यह धांधली उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी जो बाइडन के लिए की गई, जो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं.
ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब धांधली हुई हो तब आपको अपनी हार स्वीकार नहीं करनी चाहिए.’
ट्रंप ने एक घंटे से अधिक के अपने भाषण में दावा किया कि उन्होंने इस चुनाव में शानदार जीत हासिल की है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: भाजपा की दुविधा— बंगाल में ‘मोदी बनाम दीदी’ करे, या सौरभ गांगुली जैसे कोई नए चेहरे की खोज करें