scorecardresearch
Saturday, 1 February, 2025
होमदेशकांग्रेस के स्थापना दिवस से एक दिन पहले राहुल गांधी निजी यात्रा पर विदेश रवाना

कांग्रेस के स्थापना दिवस से एक दिन पहले राहुल गांधी निजी यात्रा पर विदेश रवाना

कांग्रेस ने हालांकि यह नहीं बताया कि राहुल गांधी कहां गए हैं. लेकिन पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पुष्टि की कि वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को अपनी संक्षिप्त निजी यात्रा पर विदेश रवाना हुए. पार्टी ने यह जानकारी दी.

कांग्रेस ने हालांकि यह नहीं बताया कि राहुल गांधी कहां गए हैं. लेकिन पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पुष्टि की कि वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे.

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी संक्षिप्त व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे.’

यह पूछे जाने पर कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख कहां गए हैं, सुरजेवाला ने कोई खुलासा नहीं किया.

इस बीच सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी सुबह कतर एयरवेज की उड़ान से इटली में मिलान रवाना हुए.

राहुल गांधी की नानी इटली में रहती हैं और वह पहले भी उनसे मिलने गए थे.

राहुल के विदेश रवाना होने के एक दिन बाद ही सोमवार को कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया जाएगा.


यह भी पढ़ें: PMC बैंक मामले में ED ने संजय राउत की पत्नी को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा


 

share & View comments