नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फूलपुर के इफको (भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड) प्लांट में बुधवार को गैस रिसाव होने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. इसके अलावा 15 कर्मचारियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने जानकारी दी है कि प्लांट यूनिट को बंद कर दिया गया है. गैस रिसाव अब बंद हो गया है.
फूलपुर में इफको प्लांट में गैस रिसाव के कारण इफको के 15 कर्मचारी की हालत बिगड़ी। सभी 15 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती हैं: प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी https://t.co/pEvLFWewFS pic.twitter.com/NaV4hZHb8l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2020
भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि प्लांट में गैस रिसाव के कारण इफको के 15 कर्मचारी की हालत बिगड़ गई है. सभी 15 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती हैं.