नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ विचारक और संगठन के पहले प्रवक्ता माधव गोविंद वैद्य का शनिवार दोपहर को नागपुर में 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी.
उनके पोते विष्णु वैद्य ने बताया कि दोपहर 3.35 बजे एक निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ.
आरएसएस ने ट्वीट कर कहा, ‘श्री बाबूरावजी वैद्य का जीवन व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक तथा आजीविका इन चतुर्विध आयामों में संघ संस्कारों की अभिव्यक्ति करने वाला संघानुलक्षी, संपन्न व सुंदर गृहस्थ जीवन था.’
“श्री बाबूरावजी वैद्य का जीवन व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक तथा आजीविका इन चतुर्विध आयामों में संघ संस्कारों की अभिव्यक्ति करने वाला संघानुलक्षी, संपन्न व सुंदर गृहस्थ जीवन था।”
श्री बाबूराव वैद्य जी के दुःखद निधन पर परमपूजनीय सरसंघचालक और माननीय सरकार्यवाह जी का शोक सन्देश : pic.twitter.com/4cZBe3SWjG
— RSS (@RSSorg) December 19, 2020
विष्णु वैद्य ने बताया, ‘वे कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे लेकिन बाद में ठीक हो गए थे. उनका स्वास्थ्य शुक्रवार को अचानक बिगड़ गया.’
एमजी वैद्य के बेटे और आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य ने ट्वीट कर कहा, ‘श्री एमजी वैद्य, मेरे पिता ने 97 वर्ष की उम्र में नागपुर में 3 बजकर 35 मिनट पर आखिरी सांस ली.’
उन्होंने कहा, ’97 वर्ष की सक्रिय और प्रेरित करने वाली जिंदगी जीकर वो गए. वो वरिष्ठ पत्रकार थे और पिछले 9 दशकों से आरएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक थे.’
Shri M. G. Vaidya, my father breathed his last today at 3.35pm at Nagpur after completing 97 years of active, meaningful and inspiring life. He was a veteran journalist, a Hndutva "Bhashyakar" and active Sangh (RSS) Swayamsevak for 9 decades. pic.twitter.com/Gp6QPMsabW
— Dr. Manmohan Vaidya (@ManmohanVaidya) December 19, 2020
संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा, ‘बचपन से ही जिनके लेख पढ़ते-पढ़ते, तर्कसंगत उद्बोधन सुनते हम बड़े हुए ऐसे कई पीढ़ियों के मार्गदर्शन करने वाले ज्येष्ठ स्वयंसेवक बाबूराव वैद्य जी को विनम्र श्रद्धांजलि.’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी एमजी वैद्य को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.
खरे तर बाबूरावजी शतायुषी होतील, हा ठाम विश्वास होता, परंतु नियतीच्या मनात काही वेगळेच होते. एक व्रतस्थ आणि ऋषीतुल्य व्यक्तिमत्त्व आपल्यातून गेले याचे अतीव दु:ख आहे. ईश्वर दिवंगत आत्म्यास शांती देवो. ॐ शांती.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 19, 2020
(भाषा के इनपुट के साथ)