scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशअपराधऋतिक रोशन- कंगना कथित इमेल का मामला अपराध शाखा को सौंपा गया, अभिनेत्री ने पूछा- आखिर कबतक

ऋतिक रोशन- कंगना कथित इमेल का मामला अपराध शाखा को सौंपा गया, अभिनेत्री ने पूछा- आखिर कबतक

अपराध शाखा को सौंपे गए मामले के बाद कंगना ने ट्वीट किया और ऋतिक से पूछा है कि कब तक करोगे ये सब एक छोटे से अफेयर के लिए. कंगना अपने ट्वीट में लिखती है, फिर से- सही में, संदेह तो था.

Text Size:

मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन द्वारा चार वर्ष पहले दर्ज करवाए गए अभिनेत्री कंगना रनौत से जुड़े एक मामले को अपराध खुफिया इकाई के पास स्थानांतरित कर दिया गया है. मुंबई अपराध शाखा के एक अधिकारी ने सोमवार को यह बताया.

अपराध शाखा को सौंपे गए मामले के बाद कंगना ने ट्वीट किया और ऋतिक से पूछा है कि कब तक करोगे ये सब एक छोटे से अफेयर के लिए. कंगना अपने ट्वीट में लिखती है, फिर से- सही में, संदेह तो था.

कंगना आगे ट्वीट में लिखती हैं, पंजाब और हरियाणा में फिर से सिसकियां शुरू होती हैं. हमारे ब्रेकअप और उसके तलाक को काफी समय हो गया है लेकिन उसने आगे बढ़ने से इनकार कर दिया है. किसी महिला को डेट करने से इनकार कर दिया है. जब भी मैं अपनी निजी जिंदगी में कुछ आगे बढ़ने के लिए साहस जुटाती हूं वह वही ड्रामा फिर से शुरू कर देता है. ऋतिक कब तक करोगे एक छोटे से अफेयर के लिए ये सब?

दअरसल ऋतिक ने 2016 में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें कहा था कि एक व्यक्ति उनके नाम पर एक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करके अभिनेत्री कंगना रनौत से कथित तौर पर बात करता है.

अधिकारी ने बताया कि रोशन के वकील ने इस मामले में लंबित जांच को लेकर मुंबई के पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह से मुलाकात की थी.

इस शिकायत के संबंध में मामला बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के साइबर पुलिस थाने में दर्ज किया गया था. पुलिस के फॉरेंसिक विशेषज्ञ अमेरिका की उक्त ई-मेल आईडी के बारे में कोई तथ्य नहीं जुटा पाए थे.

share & View comments