scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशफाइजर का COVID-19 टीका लगवाने वाली दुनिया की पहली महिला बनीं 90 वर्षीय मैगी कीनन

फाइजर का COVID-19 टीका लगवाने वाली दुनिया की पहली महिला बनीं 90 वर्षीय मैगी कीनन

एनिस्किलेन की रहने वाली कीनान ने टीका लगवाने के बाद कहा कि उन्हें ‘बहुत खास’ महसूस हो रहा है. उन्हें कोवेंट्री के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में टीका लगाया गया है.

Text Size:
लंदन : उत्तरी आयरलैंड की 90 साल की एक महिला कोविड-19 से बचाव के लिए फाइजर/बायोनटेक द्वारा निर्मित टीका लगवाने वाली दुनिया की पहली व्यक्ति बन गई हैं. मार्गरेट उर्फ मैगी कीनन को टीका लगाए जाने के साथ ही ब्रिटेन के सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत भी हो गई.
एनिस्किलेन की रहने वाली कीनन ने टीका लगवाने के बाद कहा कि उन्हें ‘बहुत खास’ महसूस हो रहा है. उन्हें कोवेंट्री के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में टीका लगाया गया है.

बीबीसी की खबर के मुताबिक कीनान दुनिया की ऐसी पहली व्यक्ति हैं जिन्हें ट्रायल से इतर फाइजर/बायोनटेक कोविड-19 का टीका लगाया गया है.

मैगी आने वाले हफ्ते में 91 साल की होने जा रही हैं, ने कहा, ‘मैं बहुत खास महसूर कर रही हूं.’ ‘मेरे जन्मदिन से पहले मिला यह सबसे बढ़िया उपहार है. उन्होंने कहा कि मैं नए साल में अपना अधिक से अधिक अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताना चाहती हूं तब जब मैंने अधिकतर समय खुद के साथ बिताया है.’

मैगी ने कहा कि वह एनएचएस स्टाफ को धन्यवाद देना चाहती हैं. जिन्होंने उनकी खूब देखभाल की. ‘और मेरी सलाह है कि जो भी वैक्सीन लगवाना चाहता है बेखौफ होकर लगवा सकता है. अगर मैं 90 की उम्र में लगवा सकती हूं तो आप भी लगवा सकते हैं.’

 

ब्रिटेन की ‘दवा एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पादन नियामक एजेंसी’ (एमएचआरए) ने पिछले हफ्ते इस टीके को मंजूर दी.’

share & View comments