बीबीसी की खबर के मुताबिक कीनान दुनिया की ऐसी पहली व्यक्ति हैं जिन्हें ट्रायल से इतर फाइजर/बायोनटेक कोविड-19 का टीका लगाया गया है.
मैगी आने वाले हफ्ते में 91 साल की होने जा रही हैं, ने कहा, ‘मैं बहुत खास महसूर कर रही हूं.’ ‘मेरे जन्मदिन से पहले मिला यह सबसे बढ़िया उपहार है. उन्होंने कहा कि मैं नए साल में अपना अधिक से अधिक अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताना चाहती हूं तब जब मैंने अधिकतर समय खुद के साथ बिताया है.’
मैगी ने कहा कि वह एनएचएस स्टाफ को धन्यवाद देना चाहती हैं. जिन्होंने उनकी खूब देखभाल की. ‘और मेरी सलाह है कि जो भी वैक्सीन लगवाना चाहता है बेखौफ होकर लगवा सकता है. अगर मैं 90 की उम्र में लगवा सकती हूं तो आप भी लगवा सकते हैं.’
Maggie, who turns 91 next week, said, 'I feel so privileged. It’s the best early birthday present I could wish for because I can finally look forward to spending time with my family and friends in the New Year after being on my own for most of the year.' https://t.co/rTflLt8DWb pic.twitter.com/XuaAtU4JUR
— NHS England and NHS Improvement (@NHSEngland) December 8, 2020
ब्रिटेन की ‘दवा एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पादन नियामक एजेंसी’ (एमएचआरए) ने पिछले हफ्ते इस टीके को मंजूर दी.’