scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशकोविड वैक्सीन के ट्रायल में टीका लगाने के 15 दिन बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना संक्रमित

कोविड वैक्सीन के ट्रायल में टीका लगाने के 15 दिन बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना संक्रमित

अनिल विज ने 15 दिन पहले 20 नवंबर को ही वैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर कोवैक्सीन का टीका लगवाया था. कोवैक्सीन भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की मदद से तैयार की जा रही वैक्सीन है.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित हो गए हैं और वह फिलहाल सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं.

बड़ी बात यह है कि अनिल विज ने 15 दिन पहले 20 नवंबर को ही वैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर कोवैक्सीन का टीका लगवाया था. कोवैक्सीन भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की मदद से तैयार की जा रही स्वदेशी वैक्सीन है.

विज ने कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण की शुरुआत में ही वॉलेंटियर के तौर पर यह टीका लगवाया था और कोविड संक्रमित होने की जानकारी खुद अनिल विज ने ट्वीट कर दी है.

पिछले दिनों कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने बताया था कि भारत बायोटेक दुनिया की एकमात्र टीका कंपनी है जिसके पास जैव सुरक्षा स्तर-3 (बीएसएल3) उत्पादन सुविधा है.


यह भी पढ़ें: ब्रिटेन ने फ़ाइज़र के बायोएनटेक Covid-19 टीके को दी हरी झंडी, बना पहला देश


पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि उसने पहले और दूसरे चरण के परीक्षण का अंतरिम विश्लेषण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और वह 26,000 भागीदारों पर तीसरे चरण का परीक्षण शुरू करने जा रही है.

उनकी कंपनी नाक द्वारा ड्रॉप के रूप में डाली जाने वाली दवा के लिए भी काम कर रही है. जो अगले साल तक तैयार हो जाएगी.

देश मे फिलहाल आठ कोरोनावैक्सीन पर काम चल रहा है. जिसमें भारत बायोटेक, अहमदाबाद में जायडस और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट में बन रही वैक्सीन तीसरे चरण के ट्रायल में पहुंच चुकी है.

वैक्सीन की प्रोग्रेस को देखने और वैज्ञानिकों से मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का दौरा भी किया था. साथ ही पीएम ने शुक्रवार 4 दिसंबर को एक सर्वदलीय बैठक में भी बस कोरोना वैक्सीन के लिए थोड़ा ही इंतजार करने की बात कही थी औैर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वैक्सीन के वितरण और दरों को लेकर सलाह भी मांगी थी.

दुनिया भर में कोरोड़ों लोगों को अपने संक्रमण का शिकार बना चुके कोविड की रोकथाम को लेकर वैक्सीन पर काम चल रहा है. 2 दिसंबर को ब्रिटेन ने भी फाइजर बायोएनटेक की वैक्सीन को हरी झंडी दी है और दावा किया है कि यह वैक्सीन  कोविड-19 से 95 फीसदी तक सुरक्षा देती है. और इस सुरक्षा के प्रतिशत के साथ इसे लोगों पर इस्तेमाल की अनुमति दी जा सकती है.


यह भी पढ़ें: पीएम बोले- कोविड वैक्सीन बस आने को है, कीमत और टीकाकरण पर राज्यों से मिल कर होगा फैसला


 

share & View comments