scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम50 शब्दों में मतलक्ष्मी विलास बैंक को बचाने के लिए DBS को चुनना RBI का अच्छा कदम, सरकार को वापस FRDI बिल लाना चाहिए

लक्ष्मी विलास बैंक को बचाने के लिए DBS को चुनना RBI का अच्छा कदम, सरकार को वापस FRDI बिल लाना चाहिए

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

लक्ष्मी विलास बैंक के रिस्योलूशन की घोषणा में आरबीआई द्वारा दिखाई गई तेजी और उसे बचाने के लिए सिंगापुर के डीबीएस ग्रुप को चुनने के लिए उसे शाबाशी मिलनी चाहिए. अधिक विदेशी बैंकों को ऐसे अवसरों के लिए भारतीय सहायक कंपनियों की स्थापना करनी चाहिए. यह सरकार के लिए भी एक संकेत है कि वो इस सेक्टर पर अच्छे से देखरेख के लिए एफआरडीआई बिल को वापस लाए.

‘गुपकर गैंग’ कहकर अमित शाह का हमला करना खराब रणनीति, जम्मू-कश्मीर में राजनीति की बहाली होनी चाहिए

‘गुपकर गैंग’ कहकर अमित शाह द्वारा किया गया हमला खराब राजनीति, खराब रणनीति और पूरे परिदृश्य के प्रति अनिच्छा को दिखाता है. पीडीपी और एनसी दोनों ही भाजपा की पूर्व सहयोगी रह चुकी है. जम्मू-कश्मीर में किए गए संवैधानिक बदलावों के बाद राजनीति को पटरी पर आने देना चाहिए ताकि राज्य का दर्जा भी वापस मिल सके.

share & View comments