नई दिल्ली: बिहार विधानसभा में हुई एनडीए की जीत और बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली मुख्यालय में जीत का जश्न मनाया. और बिहार को धन्यवाद कहा. हालांकि इस पूरे कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पोस्टर तक नहीं था. लेकिन पीएम ने नीतीश के सीएम बनाए जाने को लेकर उठ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि बिहार का विकास नीतीश जी के नेतृत्व में ही होगा.
अपने चिरपरिचित अंदाज में प्रधानमंत्री ने एकबार फिर बिहार को खास बताया और बिहारियों को जागरुक और पारखी. पीएम ने कहा, ‘बिहार वासी पारखी भी हैं और जागरुक भी हैं. बिहार तो सबसे खास है.’
पीएम ने कहा, ‘अगर आज आप मुझे बिहार के चुनाव नतीजों के बारे में पूछेंगे तो मेरा जवाब भी जनता के जनादेश की तरह साफ है- बिहार में सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र की जीत हुई है. बिहार में विकास के कार्यों की जीत हुई है.और इस काम को आगे भी नीतीश जी के नेतृत्व में ही बढ़ाया जाएगा.’
मोदी बोले, ‘बिहार में सच जीता है, विश्वास जीता है. बिहार का युवा जीता है, माताएं-बहनें-बेटियां जीती हैं. बिहार का गरीब जीता है, किसान जीता है. ये बिहार की आकांक्षाओं की जीत है, बिहार के गौरव की जीत है. मैं बिहार के अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा, आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार क्यों लोकतंत्र की ज़मीन कहा जाता है. आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई, बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी.’
पीएम ने कहा एक गूंज उठ रही है साइलेंट वोटर की तो मैं कहना चाहता हूं बीजेपी का एक बड़ा वर्ग साइलेंट वोटर है और वो हैं महिलाएं.
यह भी पढ़ें: जीत की मिठास के बावजूद, मोदी-शाह बीजेपी के लिए बिहार में एक समस्या है, और वो हैं नीतीश कुमार
‘परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा’
हालांकि धन्यवाद कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों में फैले परिवार वाद लेकर पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या का जिक्र करते हुए कहा, राजनीतिक पार्टियों में फैला परिवार वाद लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है.
पीएम ने कहा, ‘दुर्भाग्य से कश्मीर से कन्याकुमारी तक परिवारवादी पार्टियों का जाल लोकतंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है. ये देश का युवा भली-भांति जानता है. परिवारों की पार्टियां या परिवारवादी पार्टियां, लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. ‘
उन्होंने कहा, ‘ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का दायित्व और बढ़ जाता है. हमें अपनी पार्टी में भीतर के लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखना है. हमें अपनी पार्टी को जीवंत लोकतंत्र का जीता-जागता उदाहरण बनाना है.पार्टी हर कार्यकर्ता और हर नागरिक के लिए अवसरों का एक बेहतरीन मंच बने.
इस दौरान पीएम ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या पर भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा, जो लोग लोकतांत्रिक तरीकों से हमारा मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, हमें चुनौती नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे कुछ लोगों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करने का रास्ता अपनाया है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘देश के कुछ हिस्सों में उनको लगता है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार कर वे अपने मनसूबे पूरे कर लेंगे. मैं उन सभी से आग्रह पूर्वक समझाने का प्रयास भी करता हूं. मुझे चेतावनी देने की जरूरत नहीं है, वो काम जनता-जर्नादन करेगी.’
पीएम ने कहा, ‘चुनाव आते हैं, जाते हैं, जय-पराजय का खेल होता रहा है. कभी ये बैठैगा, कभी वो बैठेगा… लेकिन ये मौत का खेल लोकतंत्र में कभी नहीं चल सकता है.’ ‘हम लोकतंत्र को समर्पित हैं. देश ने हम पर जो भरोसा रखा है, उस भरोसे को पूर्ण करने के लिए हम प्रतिबद्ध है. हमारे इरादों पर कोई शक नहीं कर सकता. हमारे प्रयासों के प्रति कभी कोई निराश नहीं होता है.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार- अकेले चुनाव जीते बिना सातवीं बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने वाले ‘राजनीतिक जादूगर’
देश का विश्वास बीजेपी
पीएम ने इस कार्यक्रम में जहां बार बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तारीफ की बल्कि कुछ देर तक उनके सम्मान में ताली भी बजाते रहे.
पीएम ने कहा, ‘जेपी नड्डा तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं हर कार्यकर्ता और उनके परिजनों को बधाई देता हूं. ये चुनावी नतीजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कुशलता और प्रभावी रणनीति का परिणाम है.’ इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने खड़े होकर जेपी नड्डा का अभिवादन किया.
मोदी ने कहा आज देश का विश्वास अगर कोई है तो भारतीय जनता पार्टी है. उन्होंने कहा बिहार चुनाव जीत का सबसे बड़ा कारण विश्वास, विकास है. भाजपा पूर्व में जीती, मणिपुर में कमल का झंडा फहरा दिया. भारतीय जनता पार्टी पश्चिम में जीती, गुजरात में जीती. भाजपा को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विजय प्राप्त हुई,और भाजपा को दक्षिण में कर्नाटका-तेलंगाना में सफलता मिली.
’21वीं सदी का भारत, एक नए मिजाज का भारत है. न हमें आपदाएं रोक सकती हैं और न ही बड़ी-बड़ी चुनौतियां. मैं एक नए भारत के उदय को देख रहा हूं. एक ऐसा भारत, जो आत्मविश्वास से भरा हुआ है, जो अपने सामर्थ्य को पहचानता है, जो अपने लक्ष्यों के प्रति सचेत है.’
‘पार्टी हर कार्यकर्ता और हर नागरिक के लिए अवसरों का एक बेहतरीन मंच बने.देश के युवाओं से मेरा आह्वान है, वो आगे आएं और बीजेपी के माध्यम से देश की सेवा में जुट जाएं. अपने सपनों को साकार करने के लिए, अपने संकल्पों को सिद्ध करने के लिए, कमल को हाथ में लेकर चल पड़ें.’
‘दो सीट से शुरू हुई भाजपा देश की पार्टी है’
पीएम ने कहा, ‘दो सीट थी और दो कमरे से पार्टी चला करती थी लेकिन आज भाजपा पूरे हिंदुस्तान में है हर किसी के दिल में है. आखिर ऐसा क्यों हुआ, कैसे हुआ इसका उत्तर कल जो नतीजे आए उसमें ही मिल जाता है.’
’21वीं सदी के लोग बता रहे हैं कि देश की सेवा का मौका मिलेगा जो ईमानदारी से देश के विकास का काम करेगा और देश से मतलब रखो. कल के नतीजों ने बताया कि आपको देश का विकास करना होगा. देश की जनता आपकी मेहनत, तपस्या और नीयत को देख रही है. चुनाव में बिना किसी भ्रम में पड़े आपको वोट देती है.’
पीएम ने कहा, ‘कल के नतीजों में देश की जनता ने यह तय कर दिया है कि देश की राजनीति का मुख्य आधार विकास ही होगा. साथियों हमारे यहां यह भी कई बार कहा जाता है कि गैस कनेक्शन, स्वरोजगार, बेहतर हवाई अड्डे, नदियों पर बनते पुल..ये मुद्दे मायने नहीं रखते…लेकिन जनता बार बार कह रही है कि असली चुनाव के मुद्दे यही है.’
प्रधानमंत्री ने कहा, जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद. लोकतंत्र के पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. हमारी चुनाव प्रक्रिया देश के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में जनता ने हिंसा, गड़बड़ी और कोरोना के चलते कम मतदान जैसी सारी नकारात्मक आशंकाओं को खारिज कर दिया.
प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल जो नतीजे आए, उन्होंने साबित कर दिया कि आप काम करेंगे तो लोगों से आपको भरपूर आशीर्वाद भी मिलेगा. आप खुद को समर्पित करेंगे, चौबीसों घंटे देश के विकास के बारे में सोचेंगे तो आपको नतीजे मिलेंगे. देश की जनता आपकी मेहनत देख रही है. आपकी तपस्या को देख रही है.
यह भी पढ़ें: संजय राउत ने कुछ यूं की तेजस्वी यादव की तारीफ, बताया-बिहार चुनाव का ‘मैन ऑफ द मैच’