नयी दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तस्वीर धुंधली नजर आने के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने मंगलवार को राज्य की जनता ने उन लोगों ने माकूल जवाब दिया है जो उसे ‘वोट कटवा’ कह रहे थे.
बिहार विधानसभा चुनाव में चार सीटों पर जीत दर्ज करने और एक सीट पर बढ़त बनाने वाली एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि राजद-नीत महागठबंधन को समर्थन देने संबंधी फैसला अंतिम नतीजे घोषित होने के बाद ही लिया जाएगा.
एआईएमआईएम के उम्मीदवारों ने आमौर, कोचाधमन, जोकीहाट, बहादुरगंज और बाइसी में निर्णायक बढ़त बनाई है और जीत हासिल की है.
‘अंतिम नतीजे आने के बाद समर्थन देने के बारे में फैसला लेंगे’
असदुद्दीन ओवैसी ने एक टीवी इंटरव्यू में जब पूछा गया कि वो महागठबंधन के साथ जाएंगे या एनडीए के साथ? तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा, ‘रजिया गुंडों में फंस गई.’
यह पूछे जाने पर कि अंतिम नतीजे घोषित होने के बाद, अगर आवश्यकता पड़ी तो क्या एआईएमआईएम राजद को समर्थन देगी, हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मतगणना अभी जारी है और अंतिम नतीजे घोषित किए जाने बाकी हैं.
उन्होंने कहा, ‘एक बार नतीजे घोषित होने के बाद मैं कोई जवाब दे पाऊंगा. मुझे कोई अंदाजा क्यों लगाना चाहिए…. जब अंतिम नतीजे आ जाएंगे, तब फैसला लिया जाएगा.’
ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करती रहेगी.
असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटें जीती हैं उसमें – अमौर, कोचाधामन, जोकीहाट, बैसी और बहादुरगंज शामिल है.
असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी बिहार के सीमांचल क्षेत्र की पांच सीटों पर निर्णायक बढ़त बनाए हुए है. इन इलाके में अच्छी-खासी मुस्लिम आबादी है.
एआईएमआईएम ने 243 सीटों वाली विधानसभा में 20 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा, जिनमें से 14 मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में थे. पार्टी ने उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी के साथ ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर मोर्चा के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे थे.
मंगलवार देर रात एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पार्टी प्रमुख और हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने सीमांचल क्षेत्र के लोगों को AIMIM के पांचों उम्मीदवारों को भी धन्यवाद दिया.
ओवैसी ने कहा, ‘हमने सीमांचल के लोगों से वादा किया था कि हम उन्हें न्याय दिलाएंगे. यह बिहार का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का सबसे पिछड़ा वर्ग है.’ ओवैसी ने कहा कि हम इस क्षेत्र में विकास सुनिश्चित करेंगे.
यह भी पढ़ें: UP में योगी का जलवा बरकरार- 7 में से 6 सीटों पर BJP की जीत, विपक्ष का वर्क फ्रॉम होम मोड नहीं आया काम
‘वोटकटवा’ -‘बी टीम’
बिहार के चुनाव नतीजों की तस्वीर अभी साफ नहीं है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि खंडित जनादेश की स्थिति में एआईएमआईएम की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है.
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि खंडित जनादेश की स्थिति में पार्टी के रुख का फैसला पार्टी प्रमुख ओवैसी करेंगी, लेकिन पार्टी भाजपा से संबंधित किसी गठजोड़ के साथ नहीं जाएगी.
बिहार चुनाव के प्रचार के समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने एआईएमआईएम को भाजपा की ‘बी टीम’ करार देते हुए कहा था कि यह ‘वोट कटवा’ की भूमिका निभा रही है.
इस संदर्भ में वकार ने कहा, ‘जिन लोगों ने वोट कटवा कहा था, उन्हें जनता ने माकूल जवाब दिया है.’
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में 2 सीटों पर भाजपा का उपचुनाव जीतना पार्टी के शीर्ष नेताओं को येदियुरप्पा का एक संदेश है