नई दिल्ली: इंटीरियर डिजाइनर की कथित आत्महत्या से जुड़े मामले में गिरफ्तार रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को बाम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने गोस्वामी की अंतरिम जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी है. वह 4 नवंबर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है.
अर्णब के साथ दो अन्य आरोपियों की भी याचिका खारिज की गई है.
अदालत गोस्वामी और दो अन्य आरोपियों फिरोज शेख तथा नीतीश सरदा द्वारा मामले में उनकी ‘गैरकानूनी गिरफ्तारी’ को चुनौती देने और अंतरित जमानत के अनुरोध से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कर रही थी.
[BREAKING] Bombay High Court refuses interim relief to #ArnabGoswai https://t.co/mlp0ZpUU3Q
— Live Law (@LiveLawIndia) November 9, 2020
न्यायालय ने कहा कोई भी मामला संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालय को असाधारण क्षेत्राधिकार के प्रयोग के लिए नहीं है, रेग्युलर जमानत का विकल्प उपलब्ध है.
पीठ का कहना है कि उसने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि मामला याचिकाकर्ता के वैकल्पिक उपायों पर रोक की वजह नहीं बनेगा.
न्यायमूर्ति एस. एस. शिंदे और न्यायमूर्ति एम. एस. कार्णिक की खंडपीठ ने कहा कि ‘मौजूदा मामले में उच्च न्यायालय द्वारा असाधारण अधिकार क्षेत्र के प्रयोग किए जाने का कोई मामला नहीं बनता है.’
अदालत ने अपनी टिप्पणी में कहा कि गोस्वामी के पास कानून के तहत राहत पाने का उपाय है और वह संबंधित सत्र अदालत से सामान्य जमानत मांग सकते हैं.
उच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत अर्जी पर अपना फैसला शनिवार को सुरक्षित रखते हुए कहा था कि मामले के अदालत में लंबित होने का यह मतलब नहीं है कि आरोपी सत्र अदालत से सामान्य जमानत का अनुरोध नहीं कर सकते.
गोस्वामी, फिरोज शेख और नीतीश सरदा को अलीबाग पुलिस ने आरोपियों की कंपनी द्वारा बकाया राशि का कथित रूप से भुगतान नहीं किए जाने के कारण 2018 में अन्वय नाइक और उनकी मां की आत्महत्या के मामले में चार नवंबर को गिरफ्तार किया था.
इससे पहले मुंबई स्थित आवास से गिरफ्तार किए जाने के बाद गोस्वामी को अलीबाग ले जाया गया जहां मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (मजिस्ट्रेट) ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने से इंकार कर दिया.
अदालत ने गोस्वामी और दो अन्य आरोपियों को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
गोस्वामी को शुरुआत में एक स्थानीय स्कूल में रखा गया जो अलीबाग जेल के लिए अस्थाई कोविड-19 केन्द्र का काम कर रहा है. न्यायिक हिरासत में कथित रूप से मोबाइल फोन का उपयोग करते पकड़े जाने पर गोस्वामी को रायगड जिले की तालोजा जेल भेज दिया गया.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)