scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशकोविड-19 पर बाइडेन बनाएंगे विशेष टीम, भारतीय अमेरिकी डॉ. विवेक मूर्ति मिलेगी विशेष जिम्मेदारी

कोविड-19 पर बाइडेन बनाएंगे विशेष टीम, भारतीय अमेरिकी डॉ. विवेक मूर्ति मिलेगी विशेष जिम्मेदारी

मूल रूप से कर्नाटक से संबंध रखने वाले विवेक मूर्ति (43) को 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका का 19वां सर्जन जनरल नियुक्त किया था.

Text Size:

वाशिंगटन: भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक डॉक्टर विवेक मूर्ति को कोरोनावायरस को लेकर अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यबल का सह अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है. बाइडेन सोमवार को अपने कार्यबल की घोषणा कर सकते हैं.

मूल रूप से कर्नाटक से संबंध रखने वाले मूर्ति (43) को 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका का 19वां सर्जन जनरल नियुक्त किया था.

ब्रिटेन में जन्मे मूर्ति 37 साल की आयु में उस पद पर आसीन होने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे. बाद में ट्रंप प्रशासन के दौरान उन्हें उस पद से हटा दिया गया था.

बाइडेन ने शनिवार रात डेलावेयर के विलमिंगटन ने अपने विजयी भाषण में कहा,’ मैं बाइडेन-हैरिस कोविड योजना में मदद और 20 जनवरी 2021 से इसे अमल में लाने के लिये अग्रणी वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के समूह की घोषणा करूंगा.’

बाइडेन ने हालांकि यह नहीं बताया कि इस कार्यबल का नेतृत्व कौन करेगा.

‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने कहा है कि पूर्व सर्जन जनरल डॉक्टर मूर्ति और पूर्व खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डेविड केसलर को कार्यबल का सह अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है.

समाचार पत्र ने कहा, ‘कार्यबल कुछ दिन में बैठकें शुरू कर सकता है.’

चुनाव प्रचार के दौरान मूर्ति जन स्वास्थ्य और कोरोना वायरस के मुद्दों पर बाइडेन के शीर्ष सलाहकारों में से एक सलाहकार बनकर उभरे थे. कई लोगों का मानना है कि उन्हें बाइडेन प्रशासन में स्वास्थ्य मंत्री बनाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:H-1B वीजा की सीमा बढ़ा सकते हैं बाइडेन, भारतीय पेशेवरों को होगा फायदा


 

share & View comments