scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशभारत ने EOS01 के साथ 9 अन्य उपग्रहों को किया लांच, इसरो प्रमुख ने बताया स्पेशल मिशन

भारत ने EOS01 के साथ 9 अन्य उपग्रहों को किया लांच, इसरो प्रमुख ने बताया स्पेशल मिशन

इस साल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का यह पहला मिशन है. इसरो ने कहा कि ईओएस-01 से कृषि, वानिकी और आपदा प्रबंधन में मदद मिलेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के नवीनतम भू-पर्यवेक्षण उपग्रह ईओएस-01 और नौ अन्य उपग्रहों को पीएसएलवी-सी49 ने शनिवार को यहां सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया.

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी49/ईओएस-01) ने 26 घंटों की उल्टी गिनती के बाद अपराह्न तीन बजकर 12 मिनट पर यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी. प्रक्षेपण के करीब 20 मिनट बाद यान ने सभी उपग्रहों को एक-एक कर कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर इसरो और भारतीय स्पेस इंडस्ट्री को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोविड जैसे समय में हमारे वैज्ञानिकों ने तय समय में काम पूरा करने के लिए कई मुश्किलों को पार किया.

इसरो प्रमुख के सीवन ने कहा, ‘यह मिशन इसरो के लिए काफी स्पेशल है. स्पेस से जुड़े कामों को ‘वर्क फ्राम होम’ से नहीं किया जा सकता. हर एक इंजीनियर को लैब में होना पड़ता है. जब हम ऐसे मिशन की बात करते हैं तब सभी टैक्निशियन और कर्मचारियों को साथ मिलकर काम करना पड़ता है.’

इसरो ने कहा कि प्रक्षेपण का समय पहले तीन बजकर दो मिनट तय किया गया था लेकिन यान के मार्ग में मलबा होने की वजह से इसमें 10 मिनट की देरी की गई.

यह इस साल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का पहला मिशन है.

इसरो ने कहा कि ईओएस-01 से कृषि, वानिकी और आपदा प्रबंधन में मदद मिलेगी.

ग्राहकों की बात करें तो इनमें लिथुआनिया (1), लक्जमबर्ग (4) और अमेरिका (चार) के उपग्रह शामिल थे.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: प्रदूषण, त्योहार, सर्दियों की शुरुआत- कोरोना की ‘तीसरी लहर’ क्यों झेल रही है दिल्ली


 

share & View comments