नई दिल्ली/अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में रसायन के एक गोदाम में विस्फोट में हुई मौतों पर बुधवार को शोक जताया और कहा कि अधिकारी प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचा रहे हैं.
अहमदाबाद के पिराना-पिपलाज रोड पर स्थित एक इमारत में बुधवार को आग लगने के बाद विस्फोट हो गया. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए. हालांकि की दुर्घटना स्थल पर राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है.
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘अहमदाबाद के गोदाम में आग लगने से जानमाल के नुकसान की खबर से मैं व्यथित हूं. मृतकों को श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद पहुंचा रहे हैं.’ हालांकि मोदी का ट्वीट गुजराती में है.
અમદાવાદ ખાતે ગોડાઉનમાં થયેલ આગની ઘટનાથી જાનહાનીના સમાચારથી વ્યથિત છું. મૃતાત્માઓને શ્રદ્ધાંજલિ તથા ઈજાગ્રસ્તો ઝડપથી સ્વસ્થ થાય તે માટે પ્રાર્થના. સરકારીતંત્ર તથા અધિકારીઓ અસરગ્રસ્તોને તમામ શક્ય સહાય પૂરી પાડી રહ્યા છે.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 4, 2020
छह लोगों की मौत
गुजरात में रसायन के एक गोदाम में हुए विस्फोट से इसका एक हिस्सा ढह गया जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए.
Gujarat: National Disaster Response Force (NDRF) team joins ongoing rescue operation at the fire accident site on Piplaj road in Ahmedabad.
Nine people have died due to the blaze. https://t.co/lAquxslBbZ pic.twitter.com/1wtpzOsvK9
— ANI (@ANI) November 4, 2020
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक कम से कम 14 लोगों को मलबे से निकाला गया है.
उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र, पिराना-पिपलाज रोड पर यह इमारत स्थित है और आग लगने के बाद यहां विस्फोट हुआ.
दमकल विभाग के प्रमुख अधिकारी एम.एफ दस्तुर ने कहा, ‘ विस्फोट होने की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. अभी तक 14 लोगों को मलबे से निकाला गया है. सभी को ‘एलजी अस्पातल’ ले जाया गया .’
उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए कंक्रीट के स्लैब तोड़ने पड़े, जिसके लिए मशीन का इस्तेमाल किया गया.
इस बीच , सरकारी अस्पताल ने बताया कि यहां लाए गए 14 लोगों में से छह लोगों की मौत हो गई.
उसने एक बयान में कहा, ‘अन्य आठ का इलाज चल रहा है.’
दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे आग लगने से विस्फोट होने की जानकारी मिलते ही बचाव तथा दमकल विभाग के कम से कम 26 वाहन मौके पर भेजे गए.
पुलिस उपायुक्त अशोक मुनिया ने कहा, ‘रसायन का गोदाम विस्फोट के बाद धंस गया. बचाव कार्य अब भी जारी है. हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.’
इस बीच, साथ वाली इमारत में काम करने वाले मजदूरों ने पत्रकारों को बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि गोदाम की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे छत गिर गई और उसमें काम करने वाले लोग नीचे दब गए.
य़ह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनावों की हुई घोषणा, 28 नवंबर से 22 दिसंबर तक 8 चरणों में होगी वोटिंग