scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमहेल्थसीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- कोरोनावायरस की 'तीसरी लहर' का सामना कर रही है दिल्ली

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- कोरोनावायरस की ‘तीसरी लहर’ का सामना कर रही है दिल्ली

केजरीवाल ने कहा कि घबराने की जरुरत नहीं है और सरकार हालात पर लगातार नजर रखे हुए है.

Text Size:

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिन में कोविड-19 के नये मामलों में वृद्धि हुई है और इसे महामारी की ‘तीसरी लहर’ कहा जा सकता है.

केजरीवाल ने कहा कि घबराने की जरुरत नहीं है और सरकार हालात पर लगातार नजर रखे हुए है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है. मुझे लगता है कि हम इसे महामारी की ‘तीसरी लहर’ कह सकते हैं.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं और घबराने की जरुरत नहीं है. हम सभी जरूरी कदम उठाएंगे.’

उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों को सबसे अच्छा इलाज मुहैया कराना और मृत्यु दर को कम से कम रखना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हालांकि कुछ बड़े, निजी अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों की कमी है, लेकिन हम इसमें सुधार की कोशिश कर रहे हैं.’

केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने उनकी संख्या (निजी अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों की) बढ़ाई थी, लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने हमारे फैसले पर रोक लगा दी. हम आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दे रहे हैं.’

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक कोविड-19 के 6,700 से ज्यादा नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख से अधिक हो गई. वहीं, 48 और लोगों की मौत से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से मृतकों की संख्या 6652 हो गई.

share & View comments