scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमएजुकेशनUGC ने केंद्रीय, राज्य विश्वविद्यालयों को खाली पड़े SC, ST और ओबीसी कर्मचारियों के पदों को भरने का निर्देश दिया

UGC ने केंद्रीय, राज्य विश्वविद्यालयों को खाली पड़े SC, ST और ओबीसी कर्मचारियों के पदों को भरने का निर्देश दिया

यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को फॉलोअप देने का निर्देश दिया कि शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के बीच एससी, एसटी और ओबीसी के लिए बड़ी संख्या में कितने पद रिक्त हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी विश्वविद्यालयों- केंद्र और राज्य को आरक्षित शिक्षण और गैर-शिक्षण रिक्तियों के बैकलॉग को भरने के लिए कहा है.

मंगलवार को भेजे गए एक परिपत्र में आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को कार्रवाई करने के लिए कहा और फ़ॉलोअप की मांग की.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में बड़ी संख्या में आरक्षित पद खाली पड़े हैं.

दिप्रिंट ने अगस्त में विभिन्न स्तरों पर रिक्तियों के बारे में सूचना दी थी. रिपोर्ट में पाया गया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सबसे का कम प्रतिनिधित्व था, खासकर ’प्रोफेसर’ के स्तर पर. ओबीसी के लिए, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर-स्तर पर 313 पद आरक्षित हैं, लेकिन उनमें से केवल नौ अब तक भरे गए हैं.

दिप्रिंट द्वारा एक्सेस किए गए डेटा के अनुसार, 6,688 शिक्षण पद केंद्रीय विश्वविद्यालयों में रिक्त हैं, जिनमें से 1,084 अनुसूचित जाति (एससी), 604 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए और 1,684 ओबीसी के लिए आरक्षित हैं.

राज्य विश्वविद्यालयों के लिए आरक्षित श्रेणी के ब्रेक-अप पर कोई स्पष्ट डेटा उपलब्ध नहीं है. हालांकि, रिपोर्टों का कहना है कि पिछले साल अक्टूबर तक राज्य के विश्वविद्यालयों में लगभग 28 प्रतिशत शिक्षण पद खाली थे. 2,46,509 संकाय पदों में से केवल 1,79,950 ही भरे गए थे.


यह भी पढ़ें: हाई कट-ऑफ से कोई लेना-देना नहीं, दूसरी सूची आने से पहले ही ‘डीयू में करीब आधी सीटें’ भर चुकी हैं


’वेबसाइट पर आरक्षण रोस्टर प्रदर्शित करें’

सरकार ने अब इन पदों को भरने के लिए कहा है. इसने संस्थानों को अपनी वेबसाइट पर आरक्षण रोस्टर प्रदर्शित करने के लिए भी कहा है.

यूजीसी ने अपने सर्कुलर में कहा है कि ‘आपको आरक्षण रोस्टर प्रदर्शित करना आवश्यक है जिसे सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार आपकी वेबसाइट पर नियमित अंतराल पर अपडेट किया जाना है.’

‘आपसे यह भी अनुरोध किया जाता है कि शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों में इन श्रेणियों की बची हुई बैकलॉग पहचान को भरने के लिए सांख्यिकीय जानकारी के साथ एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए.’

आयोग ने 2020-21 सत्र के लिए छात्र प्रवेश के संबंध में आरक्षण नियमों का अनुपालन करने के लिए भी कहा, इसने कहा कि इन निर्देशों को विश्वविद्यालय के सभी घटक और संबद्ध कॉलेजों को अनुवर्ती कार्रवाई के लिए परिचालित किया जाना चाहिए.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments

8 टिप्पणी

  1. ओबीसी की जगह ख़ाली पड़ी है तो वहां जनरल वाले को नौकरी दे दो। क्योंकि बहुत ही जनरल वाले प्रशिक्षित होने पर भी जोबलेस है।पूरे भारत देश में से आरक्षण निकाल देना चाहिए तब ही सर्वसमान कहलायेंगे।

    • आरक्षण तब ख़त्म होना चाहिए जब जाति ख़त्म हो जाए। जाति नाम की कोई चीज़ न रह जाए। अगर जाति ख़त्म करने की सोच हो तो ही आरक्षण पर भाषण दें। वरना शांत रहें और सियासी दलों को जाति के नाम पर जनता से खेलने दें।

    • Ha जरूर जनरल वालों को भर दो क्यूकी लेकिन एक बात और ध्यान रखा जाए जितनी bhi संपत्ति है जड़ जंगल ज़मीन सबका एक बार पुनः बराबर बराbar वितरण हो और जाति को ख़त्म कर देनी चाहिए तब आरक्षण हटाए

  2. Ugc chief ko Sharm aana chaiye kya general balo ko job krne ka koi.adikar nhi hai kya samay mai bahut parivarthan aa chuka hai pehle general category mai jo aata tha bahe rich hua krta tha ab aap serve karo 70 percent general garib haii jo Bichara padhai krna chahta bo zyada fees ke karan padhai nhi kr pa rha or na he usse koi scholarship mil rahe yeh toh Saaf Saaf aanyae hai general balo ke saath kuch rich general balo ke saath garib general.balo ko itna kuch bardasht krna pad rha hai koi exam form dalne jao toh general balo se double paise lete hai yeh toh galat baat hai ugc balo aapki itna badi sanstha hai apko every students ek samman manna chaiye

  3. Ugc chief ko Sharm aana chaiye kya general balo ko job krne ka koi.adikar nhi hai kya samay mai bahut parivarthan aa chuka hai pehle general category mai jo aata tha bahe rich hua krta tha ab aap serve karo 70 percent general garib haii jo Bichara padhai krna chahta bo zyada fees ke karan padhai nhi kr pa rha or na he usse koi scholarship mil rahe yeh toh Saaf Saaf aanyae hai general balo ke saath kuch rich general balo ke saath garib general.balo ko itna kuch bardasht krna pad rha hai koi exam form dalne jao toh general balo se double paise lete hai yeh toh galat baat hai ugc balo aapki itna badi sanstha hai apko every students ek samman manna chaiye koi har students ko.job krna ka adikar hai akarkshan hatao desh bachho

  4. Nhi sir Arkham mat hatna kyoki ushi ki wjah St sc ke bacche age phuch late h nhi to ye janral wale unko aage nhi badne dege sir Jo jinki post h unhe hi de

  5. General category ke log hi to hai abhi job main baki ko to rakha hi nahi hai.. naam ke aage se surname hatwa do reservation khatm ho jayega ..na koi uncha na koi neecha

Comments are closed.