वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह चाहते हैं कि इस वर्ष क्रिसमस तक अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिक लौट आएं.
ट्रंप ने बुधवार रात ट्वीट किया, ‘हम चाहते हैं कि अफगानिस्तान में अब भी मौजूद गिने चुने साहसी महिलाएं एवं पुरूष सैनिक क्रिसमस तक घर लौट आएं.’
We should have the small remaining number of our BRAVE Men and Women serving in Afghanistan home by Christmas!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 7, 2020
इस वर्ष 29 फरवरी को तालिबान के साथ हुए एक समझौते के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या घटा दी है और अब वहां उसके महज 8,600 सैनिक तैनात हैं. उसने पांच सैन्य ठिकाने अपने अफगान साझेदारों को सौंप दिए हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में इमरान खान और विपक्ष दोनों मौलाना-मौलाना खेल रहे हैं, इनके तार आतंकवाद से जुड़े हैं