पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिये महागठबंधन में शनिवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा की दी गई और सभी घटक दलों ने तेजस्वी यादव गठबंधन के चेहरे के रूप में समर्थन दिया है .
पटना में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक में तेजस्वी यादव ने सीटों के बंटवारे की घोषणा की . इसके तहत 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये चुनाव में राजद 144 सीटों पर लड़ेगी. राजद के इसी कोटे से वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) और झारखंड मुक्ति मोर्चा को सीटें दी जायेंगी .
कांग्रेस को 70 सीटें दी गई है जो 2015 के विधानसभा चुनाव में उसे मिली सीटों से करीब दोगुनर है. साल 2015 में राजद, कांग्रेस और जदयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था .
सीटों के बंटवारे के फार्मूले के तहत कांग्रेस बाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के लिये होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी जहां 7 नवंबर को चुनाव होना है.
इसके तहत माकपा को छह, भाकपा को चार और भाकपा (माले) को 19 सीटें दी गई हैं .
सीटों के बंटवारे के तुरंत बाद, कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने कहा, ‘बिहार विधानसभा चुनाव के लिए यूपीए के सभी घटकों ने गठबंधन के रूप में साथ आने का फैसला किया है. राजद के नेतृत्व में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम और विकासशील इंसान पार्टी इस गठबंधन का हिस्सा होंगे. हम चाहते हैं कि तेजस्वी यादव बिहार का नेतृत्व करें.’
इस दौरान कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने कहा कि भले ही हमारे बीच कुछ मतभेद हैं लेकिन प्रदेश की तरक्की, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के लिये हम सभी दल एकजुट हैं.
हालांकि, तेजस्वी यादव की घोषणा के कुछ ही देर बाद वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी के लिये सीटों की घोषणा नहीं किये जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए महागठबंधन से अलग होने की घोषणा कर दी .
उन्होंने कहा कि सीटों के बारे में ‘एडजस्ट (समायोजित)’ करने की बात कहकर राजद ने हमें धोखा दिया है .’ इसके बाद सहनी प्रेस वार्ता बीच में छोड़कर बाहर आ गए .
इससे पहले, तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश के लोग जनादेश का अपमान करने वालों को सबक सिखायेंगे .
#WATCH What is happening with us right now is somewhere backstabbing. I am going out of this alliance and will address media tomorrow: Mukesh Sahni, Vikassheel Insaan Party #BiharElections pic.twitter.com/H3kkIVe5rU
— ANI (@ANI) October 3, 2020
उन्होंने कहा, ‘हम प्रदेश की तरक्की और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे . हम 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे .’ यादव ने कहा, ‘ हम ठेठ बिहारी हैं और जो वादा करेंगे उसे पूरा करेंगे . हम प्रदेश की जनता से आग्रह करते हैं कि हमें एक मौका दें, हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे . ’ राजद नेता ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने पिछला चुनाव भाजपा और नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ा था लेकिन जनादेश को धोखा देकर फिर उन्हीं के साथ चले गए .
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में विकास नहीं हो रहा है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब है.
य़ह भी पढ़ें: बिहार में का बा- चुनावी वादों से एक-दूसरे को पटखनी देने की जुगत में राजनीतिक दल