scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीतिभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी, पहली बार होंगे 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और 23 प्रवक्ता

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी, पहली बार होंगे 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और 23 प्रवक्ता

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के लगभग आठ महीने बाद पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है. कार्यकारिणी में पहली बार 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ाकर 23 कर दी गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों की नयी टीम की घोषणा शनिवार को की. पार्टी ने राम माधव और अनिल जैन सरीखे नेताओं को नई कार्यकारिणी में जगह नहीं मिली है जबकि सीटी रवि और तरुण चुग नए महासचिव बनाए गए हैं.

राम माधव ने नए ऑफिस बियरर्स को बधाई दी है पार्टी को धन्यवाद कहा है, उन्होंने लिखा, ‘ मुझे एक वर्ष तक पार्टी की अहम जिम्मेदारी जेनरल सेक्रेटरी जैसा बड़ा ओहदा दिया गया था इसके लिए धन्यवाद.’

वहीं नड्डा की राष्ट्रीय टीम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.

भाजपा अध्यक्ष ने अपनी टीम का एलान ऐसे समय किया है जब बिहार और पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव होने हैं .

आगामी माह में बिहार में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सांसद राधा मोहन सिंह को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.

पश्चिम बंगाल में भाजपा के सबसे चर्चित चेहरे मुकुल राय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है. जबकि बंगाल के ही अनुपम हाजरा को नेशनल सेक्रेटरी बनाया गया है. लेकिन इसी बीच बंगाल भाजपा के पूर्व स्टेट प्रेसीडेंट राहुल सिन्हा नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं.

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी के युवा मोर्चा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और वह पूनम महाजन की जगह लेंगे.

बता दें कि पार्टी ने पहली बार 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए हैं जबकि राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ाकर 23 कर दी गई है.


यह भी पढ़ें: कैसे भाजपा कृषि विधेयकों पर ‘दुष्प्रचार’ से निपटने के लिए स्मृति ईरानी और भोजपुरी का इस्तेमाल कर रही है


कुछ पुराने हैं कायम, नए ने बनाई जगह

भाजपा ने महासचिवों के रूप में राम माधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडेय की जगह नये चेहरों को मौका दिया गया है. भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ाकर 23 की, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया और वह मीडिया प्रभारी भी बने रहेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के लगभग आठ महीने बाद पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है. जिस तरह ने पूनम महाजन की जगह भाजपा ने युवा सांसद तेजस्वी को अवसर दिया है उससे लगता है कि पार्टी नई कार्यकारिणी में महिलाओं और युवाओं को अवसर दे रही है. वहीं नए बदलाव के जरिए राज्यों का प्रतिनिधित्व किया जाएगा.

हालांकि अगर नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची पर नजर डालें तो कई नए चेहरों को जगह दी गई है जबकि राम माधव और अनिल जैन सरीखे दिग्गज नेताओं को नई टीम में जगह नहीं दी गई है. वहीं मुरलीधर राव का नाम भी लिस्ट में दिखाई नहीं दे रहा है.

बता दें कि मध्य प्रदेश के चर्चित चेहरा कैलाश विजवर्गीय भी प्रमोट हो गए हैं और उन्हें राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. जबकि अमित मालवीय को सुब्रमण्यम स्वामी के विरोध के बावजूद अपनी जगह पर कायम हैं.


यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में सीधे जीतना भाजपा के लिए मुश्किल, लेकिन हारने के बाद जीतना आसान है


 

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. सर मैं भीलवाड़ा राजस्थान से हूं और मेरा विधानसभा क्षेत्र है आसींद हुरडा क्योंकि अबकी बार हमारे विधानसभा क्षेत्र से मुझे एमएलए विधायक का संभल प्रदान करें मैं वादा करता हूं की आपकी पार्टी का नाम खराब नहीं होने दूंगा और आगे 20 साल तक आपके पार्टी का वर्चस्व कायम रखूंगा और मैं तन मन धन से आपकी पार्टी के लिए कार्यरत रहूंगा अबकी बार आपकी पार्टी का सदस्य होने का फर्ज अदा करने का मौका दें और मुझे विधायक का संबल प्रदान करने की कृपा करें

Comments are closed.