scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमहेल्थपंजाब के स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 की जांच के लिए गांवों में खेतों से लेकर पतली-पतली गलियों में पहुंच रहे हैं

पंजाब के स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 की जांच के लिए गांवों में खेतों से लेकर पतली-पतली गलियों में पहुंच रहे हैं

दिप्रिंट बकरपुर और सहनेवाल गांव पंजाब पहुंचा जहां उसने देखा कि किस तरह स्वास्थ्य कर्मी मोबाइल टेस्टिंग वैन के साथ गांव वाले लोगों को कोविड-19 के टेस्ट के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

Text Size:

लुधियाना: पंजाब में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2.94 फीसदी है और यह देश में सबसे अधिक है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सूबे की स्थिति का आकलन करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें कर रहे हैं.

राज्य का पूरा ध्यान अब ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ स्थानांतरित हो गया है. सरकारी अधिकारियों का दावा है कि गांवों में लोग अपनी टेस्टिंग को लेकर काफी अनिच्छा जाहिर कर रहे हैं. तब जब सरकार गांवों में टेस्टिंग को बढ़ा रही है. कई ग्रामीण इलाकों में मोबाइल वैन को प्रवेश करते हुए देखा गया है.

दिप्रिंट ने राज्य के बकरपुर और साहनेवाल गांवों का दौरा किया.

मोहाली के एयरपोर्ट रोड पर स्थित बकरपुर गांव महेंद्र चौधरी जूलॉजिकल पार्क और श्राइन के लिए जाना जाता है. पिछले कुछ वर्षों में अंबाला और मोहाली के कई लोग यहां आकर बस गए हैं.

बकरपुर में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. जहां यह देखा गया कि स्वास्थ्यकर्मी गांवों वालों को कोविड-19 की जांच के लिए आगे आने को कह रहे हैं.

सहनेवाल में जो बकरपुर से करीब 95 किलोमीटर दूर है में देखा कि कोविड-19 की जांच के लिए टेस्टिंग मोबाइल वैन पतली-पतली गलियों में घूम रही है.

दिप्रिंट के नेशनल फोटो एडिटर प्रवीण जैन और स्पेशल कॉरेसपोंडेंट अनीशा बेदी आपके लिए ग्राउंड से ऐसी ही कुछ झलक लाए हैं.

Female farmers queue up ahead of a mobile testing van as Punjab carries out a testing drive in rural areas | Praveen Jain | ThePrint

बकरपुर गांव में महिलाएं कोविड-19 की जांच के लिए लाइन में लगी नजर आईं/फोटो- प्रवीण जैन/दिप्रिंट

A nurse on sampling duty blessing a young girl in Bakarpur village ahead of her turn for COVID—19 testing | Praveen Jain | ThePrint

बकरपुर गांव में स्वास्थ्य कर्मी सैंपलिंग ले रही है उसके साथ वो लड़की बैठी है जो अपनी जांच का इंतजार कर रही है/फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट

Villagers following the testing van in Sahnewal Village | Praveen Jain | ThePrint

सहनेवाल गांव में कोविड जांच मोबाइल वैन खेतों में भी पहुंची जहां गांव वाले जांच कराने के लिए लाइन में लगे हुए नजर आए./प्रवीण जैन/दिप्रिंट

A woman getting tested in a health camp organised by the Ludhiana health department in a village close by | Praveen Jain | ThePrintलुधियाना स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगे हेल्थ कैंप में जांच कराती महिला/प्रवीण जैन/दिप्रिंट

 

A young kid looking at the testing kid in Sahnewal village | Praveen Jain | ThePrintजब स्वास्थ्य अधिकारी बच्चों का कोविड टेस्ट कर रहा था तो एक बच्चा बहुत ही जिज्ञासावश उस अधिकारी को देखता हुआ/प्रवीण जैन/दिप्रिंट

सहनेवाल गांव में पहुंची मोबाइल वैन तो जांच के लिए बच्चों ने दौड़ लगा दी/प्रवीण जैन/दिप्रिंट

Nurses prepare ahead of the test drive near a field in Punjab’s Sahnewal town | Praveen Jain | ThePrint

सहनेवाल गांव में ड्यूटी पर मौजूद नर्स/प्रवीण जैन/दिप्रिंट

Villagers get tested for Covid in Sanhnewal village. The van has the photo of Punjab Cheif Minister Capt Amrinder Singh | Praveen Jain | ThePrint

सहनेवाल गांव में कोविड-19 टेस्ट कराते गांव वाले/प्रवीण जैन/दिप्रिंट

सहनेवाल गांव में गर्भवति महिला कोविड-19 जांच के लिए पहुंची, हेल्थ सेंटर से जाती हुई/प्रवीण जैन/दिप्रिंट

A testing van waiting for villagers amidst the fields in Sahnewal village | Praveen Jain | ThePrint

सहनेवाल गांव में पहुंची मोबाइल टेस्टिंग वैन, खेतों में ही वैन लगाकर गांव वालों का इंतजार करते हुए स्वास्थ्य कर्मी/ फोटो:प्रवीण जैन/दिप्रिंट

 

share & View comments