scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशबाबरी विध्वंस मामले में फैसला 30 को- आरोपियों में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे बड़े नाम हैं शामिल

बाबरी विध्वंस मामले में फैसला 30 को- आरोपियों में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे बड़े नाम हैं शामिल

सीबीआई के विशेष जज एसके यादव फैसला सुनाएंगे. सभी आरोपियों को इस दिन अदालत में उपस्थित रहने को कहा गया है.

Text Size:

लखनऊ: बाबरी विध्वंस मामले में सुनवाई पूरी हो गई है. सीबीआई की विशेष अदालत 30 सितंबर को अपना फैसला सुनायेगी. सीबीआई के विशेष जज एसके यादव फैसला सुनाएंगे. सभी आरोपियों को इस दिन अदालत में उपस्थित रहने को कहा गया है.

मामले में कुल 32 आरोपी हैं. जिसमें पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, विनय कटियार और उमा भारती सहित प्रमुख नाम शामिल हैं.

 

सीबीआई के वकील ललित सिंह ने बताया कि अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष दोनों की बहस एक सितंबर को समाप्त हो गयी, उसके बाद विशेष जज ने फैसला लिखना आरंभ कर दिया था.

सीबीआई ने इस मामले में 351 गवाह और 600 दस्तावेजी सबूत अदालत के समक्ष पेश किये.

बाबरी विध्वंस मामले में अदालत का फैसला 28 साल बाद आ रहा है. अयोध्या में बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने 6 दिसंबर 1992 को ढहा दिया था.

इससे पहले आरोपियों के दर्ज किए जा रहे बयान में लालकृष्ण आडवाणी ने 24 जुलाई को अपना बयान दर्ज कराया था. कोर्ट को 31 अगस्त तक मामले में सुनवाई पूरी कर लेनी थी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments