नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी पर चल रहे लगातार कवरेज को लेकर प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर इसकी निंदा की है. गिल्ड ने एक खुला खत लिखकर फिल्म जगत का बचाव किया है और विस्तार से अपनी चिंताओं को व्यक्त किया है.
गिल्ड द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि, ‘मीडिया में पिछले कुछ महीनों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. युवा सितारे की ट्रैजिक मौत को फिल्म इंडस्ट्री और इसके सदस्यों को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.’
बयान में कहा गया कि, ‘इंडस्ट्री की छवि इस तरह की बनाई जा रही है कि ये बाहरी लोगों के लिए भयानक जगह है. इस तरह के कथानक को बनाकर मीडिया अपनी रेटिंग, रीडरशिप और पेज व्यूज़ को बढ़ा रहा है.’
#InSolidarity pic.twitter.com/3XL557tlZz
— Producers Guild of India (@producers_guild) September 4, 2020
गिल्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘बाकी किसी भी इंडस्ट्री की ही तरह फिल्म जगत में भी काफी कमियां हैं लेकिन इसे ठीक करने का काम सतत चलने वाला है. एक ही रंग से सभी को रंग देना सच्चाई को गलत रूप में पेश करना है.’
बता दें कि सुशांत सिंह की मौत के बाद से ही फिल्म जगत के कई लोगों ने भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया था और सार्वजनिक तौर पर ये बहस जोर पकड़ती चली गई थी. जिसमें प्रमुख चेहरा अभिनेत्री कंगना रनौत रही हैं. वो लगातार ट्वीट कर इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म का आरोप लगाती रही हैं.
गिल्ड ने लिखा, ‘इंडस्ट्री ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है, पर्यटन को बढ़ाया है और करीब 100 सालों से लोगों का मनोरंजन करती आ रही है.’
गिल्ड ने लिखा, ‘चाहे साहित्य, कविता, कला, संगीत का क्षेत्र हो, इंडस्ट्री ने नए हुनरमंद लोगों का हमेशा स्वागत किया है.’
गिल्ड ने अपने बयान में कहा, ‘ये समय हमारे देश के लिए काफी मुश्किल है इसलिए ये किसी की ट्रोलिंग करने का वक्त नहीं है बल्कि सभी को साथ आने का लम्हा है. इस डिबेट में शामिल इंडस्ट्री के दोनों तरफ के सदस्यों खासकर महिलाओं को रेप और मारने की धमकियां मिल रही है. यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और ये बंद होना चाहिए.’
मीडिया पर तीखी टिप्पणी करते हुए गिल्ड ने कहा कि, ‘मीडिया को खुद को आइने में देखना चाहिए और चिंगारी लगाने का काम बंद करना चाहिए. रेवेन्यू और रेटिंग से भी ज्यादा महत्वपूर्ण मानवीय शिष्टता होती है. यह दिखाना जरूरी है कि हममें ये बाकी है.’
यह पहली बार है जब 136 सदस्यों वाले संगठन ने फिल्म उद्योग के बारे में मीडिया कवरेज को लेकर औपचारिक रूप से बयान जारी किया है. गिल्ड में आदित्य चोपड़ा, आमिर खान, करण जौहर, शाहरुख खान और विशाल भारद्वाज जैसे लोग शामिल हैं.
सुशांत की मौत के बाद फिल्म उद्योग को लेकर मीडिया में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. सुशांत गत 14 जून को अपने घर में मृत मिले थे. मामले में अब सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो जैसी तीन-तीन एजेंसियां विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही हैं.
बता दें कि सुशांत सिंह के मामले की जांच को लेकर टीवी चैनलों पर लगातार कवरेज चल रही है. कई चैनलों पर मीडिया ट्रायल के आरोप भी लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जेल से छूटने के बाद डॉ. कफील की कांग्रेस से बढ़ीं नजदीकियां, प्रियंका की पहल पर राजस्थान शिफ्ट हुआ परिवार