दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के विशेष रूप से प्रदर्शित कार्टून में, आर. प्रसाद ने अप्रैल-जून तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के रिकॉर्ड -23.9 प्रतिशत तक सिकुड़ने के बावजूद कृषि में वृद्धि पर टिप्पणी करते हैं.
सुश्रुता ने इंस्टाग्राम पर कुछ समाचार चैनलों के जीडीपी की सिकुड़न को चैनलों द्वारा उसे दिखाने के तरीके को चित्रित किया है.
साजिथ कुमार ने जीडीपी के 23.9 फीसदी नीचे जाने के बाद पीएम मोदी के अगला कदम क्या होने वाला है इस पर आश्चर्य को दर्शाते हैं.
जैसा कि एशियाई देशों को चीन से नए सिरे से आघात का सामना करना पड़ रहा है, आलोक निरंतर अन्य देशों द्वारा इस पर दिखाई गए उदासीनता की आलोचना करते हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)