scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशयूके के शोध के अनुसार ईटिंग डिसऑर्डर्स वाले 10 में से 9 लोगों पर कोविड-19 असर डालता है, जानिए कैसे

यूके के शोध के अनुसार ईटिंग डिसऑर्डर्स वाले 10 में से 9 लोगों पर कोविड-19 असर डालता है, जानिए कैसे

नॉर्थम्ब्रिया विश्वविद्यालय द्वारा किए गए अध्ययन में पाया गया कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टैन्सिंग के उपायों के कारण दैनिक जीवन में व्यवधानों का लोगों के खाने की आदतों पर हानिकारक प्रभाव पड़ा है.

Text Size:

नई दिल्ली: यूके में नॉर्थम्ब्रिया विश्वविद्यालय (न्यूकैसल) द्वारा एक अध्ययन में 10 में से नौ लोग (87 प्रतिशत) जो ईटिंग डिसऑर्डर से जूझते हैं या उनसे निपटते हैं. वे कोविड-19 महामारी के प्रभाव को अधिक महसूस कर रहे हैं. 30 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कहा कि उनके लक्षण ‘बहुत खराब’ पाए गए.

नॉर्थम्ब्रिया के मनोविज्ञान विभाग द्वारा किए गए अध्ययन को रविवार के जर्नल ऑफ ईटिंग डिसऑर्डर के ऑनलाइन संस्करण में प्रकाशित किया गया था.

शोधकर्ताओं ने ब्रिटेन भर के व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया जो या तो महामारी के प्रारंभिक दौर में खाने की समस्या से पीड़ित थे या ठीक हो गए थे. उन्होंने पाया कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टैन्सिंग करने के उपायों के कारण दैनिक जीवन में व्यवधानों का किसी व्यक्ति पर हानिकारक प्रभाव पड़ा.

अध्ययन में कहा गया है कि निष्कर्षों से मनोवैज्ञानिक कल्याण पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है, जिसमें नियंत्रण की कमी, सोशल डिस्टैन्सिंग की भावनाओं में वृद्धि, अव्यवस्थित खाने के बारे में अफवाह और सोशल सपोर्ट की कमी शामिल है.’

अमेरिकन साइकिएट्रिक एसोसिएशन (एपीए) खाने के डिसऑर्डर को बीमारियों के रूप में परिभाषित करता है, जहां लोग खाने के व्यवहार, इसके संबंधित विचारों और भावनाओं में गंभीर गड़बड़ी का अनुभव करते हैं. एपीए ने कहा, खाने के डिसऑर्डर वाले लोग आम तौर पर भोजन और अपने शरीर के वजन के साथ पहले से व्यस्त हो जाते हैं.’

यह भी उल्लेख किया गया कि खाने के डिसऑर्डर की चिंता, घबराहट, जुनूनी बाध्यकारी विकार, शराब और नशीली दवाओं के दुरुपयोग की समस्याओं जैसे मनोरोग से जुड़े थे.

कुछ खाने के विकार एनोरेक्सिया नर्वोसा, बुलिमिया नर्वोसा और बिंज ईटिंग हैं.


यह भी पढ़ें : दिल्ली की एक आशा वर्कर का दिन कैसे बीतता है- 400 घरों का सर्वेक्षण, कोविड मरीज़ों से करीब से मिलना


ईटिंग डिसऑर्डर लोगों को कैसे प्रभावित करते हैं

नई दिल्ली के फोर्टिस हेल्थकेयर में मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान विभाग में ​​मनोवैज्ञानिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रमुख डॉ कामना छिबर ने कहा कि ईटिंग डिसऑर्डर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां थीं.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया, ईटिंग डिसऑर्डर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां हैं जो न केवल व्यक्ति को चुनौती दे रही हैं, बल्कि उनकी सामाजिक सहायता प्रणाली भी है, विशेष रूप से खुद को फिर से उन्मुख करने की कोशिश करते हुए.

छिब्बर ने बताया कि किस तरह महामारी और लॉकडाउन की स्थितियों ने पहले से मौजूद बीमारियों से पीड़ित लोगों पर अतिरिक्त तनाव पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे परिदृश्य में जब लोग किसी स्थिति पर नियंत्रण खो देते हैं, तो वे अपने भोजन या बिंज ईटिंग के सेवन को प्रतिबंधित करके कार्यभार संभालने की कोशिश कर सकते हैं.

ब्रिटेन स्थित ईटिंग डिसऑर्डर चैरिटी को मारो ने अपने हेल्पलाइन चैनलों में 81 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इसमें सोशल मीडिया संपर्क में 125 प्रतिशत वृद्धि और ऑनलाइन समूह उपस्थिति में 115 प्रतिशत की वृद्धि शामिल है.

बेंगलुरु में 66 मनोचिकित्सकों के बीच 2012 में किए गए एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि क्या ईटिंग डिसऑर्डर शहरी भारत में एक महत्वपूर्ण क्लीनिकल ​​मुद्दा है?

2014 में किए गए एक अन्य अध्ययन में यह पता चला था कि भारत में 26.67 प्रतिशत किशोर लड़कियों को ईटिंग डिसऑर्डर का शिकार पाया गया था.

आगे का रास्ता

छिब्बर ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अधिक गंभीर तरीके से बात करना है. समस्या यह है कि भारत में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में प्रमुखता से बात नहीं की जाती है और यह लंबे समय तक सुर्खियों में नहीं रहता है. उन्होंने कहा कि ईटिंग डिसऑर्डर को मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के रूप में देखना महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, सभी प्रकार के मानसिक स्वास्थ्य रोगों और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों, विशेष रूप से ईटिंग डिसऑर्डर पर अधिक से अधिक बात करने की आवश्यकता है. ईटिंग डिसऑर्डर के बारे में कई मिथकों का भंडाफोड़ करने की आवश्यकता है. लोगों को आगे बढ़ने और उपचार की आवश्यकता है और कोई झिझक महसूस नहीं होती क्योंकि उपचार और विशेषज्ञ उपलब्ध हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )

share & View comments