scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशकर्नाटक के पूर्व IPS अधिकारी 'सिंघम' अन्नामलाई हुए बीजेपी में शामिल, तमिलनाडु से लड़ेंगे चुनाव

कर्नाटक के पूर्व IPS अधिकारी ‘सिंघम’ अन्नामलाई हुए बीजेपी में शामिल, तमिलनाडु से लड़ेंगे चुनाव

के. अन्नामलाई, जिन्हें 'सिंघम' के रूप में जाना जाता है, ने 9 साल के आईपीएस कैरियर के बाद 2019 में दक्षिण बेंगलुरू डीसीपी के रूप में इस्तीफा दिया था. वह अब गृह राज्य तमिलनाडु में काम करना चाहते हैं, वे कहते हैं कि भाजपा की 'गलत तरीके से पेश' किया गया है.

Text Size:

बेंगलुरू: अचानक पुलिस बल छोड़ने के एक साल से अधिक समय बाद, कर्नाटक के पूर्व कैडर के आईपीएस अधिकारी के. अन्नामलाई अब अपने गृह राज्य तमिलनाडु के लोगों की ‘सेवा’ के लिए भाजपा में शामिल हो गए हैं.

उन्होंने फोन पर दिप्रिंट को बताया, ‘मैंने पाया कि भाजपा मेरे लिए सबसे उपयुक्त थी. यह निर्णय सावधानी से विचार के बाद लिया गया है.’

जिस अधिकारी ने ‘सोने का दिल‘ वाले, एक सख्त अधिकारी होने की कर्नाटक में ‘सिंघम (शेर)’ की उपाधि हासिल की- मंगलवार को उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली. 2011 के बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म में अजय देवगन ने इस नाम के किरदार को निभाया था.

अन्नामलाई ने तमिलनाडु में 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा, ‘मैंने सक्रिय राजनीति में शामिल होने के अपने निर्णय को टालने की कोशिश की क्योंकि मैं अपनी स्वतंत्रता नहीं खोना चाहता था. लेकिन पिछले 2 महीनों में मैंने महसूस किया कि राजनीतिक परिवर्तन सामाजिक परिवर्तन जितना ही महत्वपूर्ण है.’


यह भी पढ़ें: बेंगलुरू को 14 महीने में मिले तीन पुलिस कमिश्नर, क्यों विवादों में घिरा है ये पद


बीजेपी की चाल

2019 में, 9 साल के करियर के बाद, अन्नामलाई ने दक्षिण बेंगलुरू में पुलिस उपायुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया, यह कहते हुए कि वह लोगों की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने उस समय कहा था कि वह सही समय होने पर राजनीति पर विचार करेंगे.

इस बारे में दिप्रिंट से बात करते हुए, अन्नामलाई ने कहा कि वह आशंका झेल रहे थे कि एक राजनीतिक मोर्चे में शामिल होने से वह अपनी पहचान, अपनी बोलने की स्वतंत्रता या सामाजिक कार्य करने की स्वतंत्रता कहीं खो न दें. वह तमिलनाडु में अपने जन्म स्थानन करूर में एक गैर-लाभकारी, ‘वी द लीडर’ आर्गेनाइजेशन चलाते हैं.

बहुत विचार-विमर्श के बाद, उन्होंने कहा, उन्होंने पाया कि भाजपा ‘एकदम फिट’ थी और उन्होंने इसका फायदा उठाया.

बीजेपी की अपनी पसंद के बारे में पूछे जाने पर, मजबूत द्रविड़ पार्टियों के बरक्स, जिसकी तमिलनाडु में नगण्य उपस्थिति है, अन्नामलाई ने कहा कि राज्य में मौजूदा नेता अन्नादुरई, पेरियार, और यहां तक ​​कि पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके (AIADMK) सुप्रीमो एम.जी. रामचंद्रन जैसे महान लोगों द्वारा स्थापित आदर्शों से दूर चले गए हैं.

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा को गलत तरीके से पेश किया गया है, और वह उस धारणा को बदलने में मदद करना चाहते हैं.

उन्होंने आगे कहा, ‘आप अभी भी एक अच्छे व्यक्ति हो सकते हैं, आप जो हैं वह रह सकते हैं और पार्टी (भाजपा) आपका स्वागत करेगी. किसी पार्टी में खुद को ढालने के लिए आपको अपना रंग बदलने की जरूरत नहीं. यही बात थी जिसने मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित किया.’

मोदी फैक्टर

पुलिस अधिकारी से नेता बने उन्होंने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हैं, जो देश को ‘नई दिशा’ दे रहे हैं. उस बदलाव का हिस्सा बनने के लिए, अन्नामलाई ने कहा, वह अपने स्वयं के राज्य में राजनीति में उतर कर फर्क पैदा कर सकते हैं.

‘मोदी जी एक बड़ी प्रेरणा हैं. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा, ‘जब से उन्होंने पीएम के रूप में पदभार संभाला है तब से ढेर सारे बदलाव लाए हैं और मैं उनके नि:स्वार्थ कार्यों से प्रेरणा लेता हूं.’

लेकिन उन्होंने कहा कि उनके ‘जीवन के नया रास्ता और उनके समुदाय और समाज की मदद करने के उनके उद्देश्य में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.’ अन्नामलाई ने कहा, ‘मैं अपने आदर्शों से समझौता नहीं करूंगा और खुद को बदलूंगा नहीं सिर्फ इसलिए कि मैं एक राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गया हूं.’

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: फेसबुक पोस्ट कर बेंगलुरू में दंगा भड़काने वाले व्यक्ति के पिता ने कहा- ‘नवीन को चेताया पर वो नहीं माना’


 

share & View comments