scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशफिल्म और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए प्रकाश जावड़ेकर ने जारी की एसओपी

फिल्म और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए प्रकाश जावड़ेकर ने जारी की एसओपी

जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, 'एसओपी शूट स्थानों और अन्य कार्य स्थानों पर पर्याप्त उचित दूरी को सुनिश्चित करता है साथ ही इसमें उचित स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान सहित उपाय शामिल हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों का निर्माण शुरू करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि लगभग 6 महीने से फिल्म और टीवी सीरियल प्रोडक्शन बंद पड़ा था लेकिन कुछ राज्यों में इजाज़त देने के बाद थोड़े रूप में शुरू हुआ. इस विषय में सूचना प्रसारण मंत्रालय ने आज एसओपी जारी की. एसओपी की विशेषता है कि जो किरदार निभा रहे हैं वो मास्क नहीं लगाएंगे और बाकी सभी मास्क लगाएंगे.

जावड़ेकर ने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो एसओपी में अतिरिक्त चीज़ों को भी जोड़ सकती है. उन्होंने कहा कि शूटिंग फिर से शुरू होने से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.

मीडिया प्रोडक्शन से जुड़े लोगों को निम्नलिखित बातों का पालन करना होगा-

उन्होंने कहा, ‘आज आईबी मंत्रालय ने मीडिया जगत में काम फिर से शुरू करने के लिए एक विस्तृत एसओपी जारी किया है. एसओपी के पीछे सामान्य सिद्धांत उद्योग में कलाकारों और कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने में मदद करेगा.’

जावड़ेकर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय से विचार-विमर्श करने के बाद एसओपी को अंतिम रूप दिया गया है.

जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, ‘एसओपी शूट स्थानों और अन्य कार्य स्थानों पर पर्याप्त उचित दूरी को सुनिश्चित करता है साथ ही इसमें उचित स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान सहित उपाय शामिल हैं.’

उन्होंने कहा, ‘कम से कम संपर्क’ एसओपी में मूलभूत है. ये कम से कम शारीरिक संपर्क और हेयर स्टाइलिस्टों द्वारा पीपीई, प्रॉप्स शेयर करना और दूसरों के बीच मेकअप कलाकारों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा.’

गौरतलब है कि संक्रमण फैलने के बाद फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी.


यह भी पढ़ें: चीन से अब तक आयात होने वाले सैनिटाइजर डिस्पेंसर पंप को जल्द ही बनाना शुरू कर सकता है भारत


 

share & View comments