दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के फीचर कार्टून में मंजुल ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के सॉरी नॉट सॉरी प्रतिक्रिया को दर्शाते हैं. उन्हें उनके ट्वीट्स के लिए माफी मांगने को कहा गया था.
साजिथ कुमार सीबीएसई पाठ्यक्रम को कम करने के लिए शिक्षा मंत्रालय पर तंज कसते हैं. लेकिन महामारी के बीच छात्रों में ऑनलाइन सीखने के लिए समस्या का समाधान खोजने से इनकार कर दिया है.
सुरेंद्र ने पीएम कार्स फंड के कैग ऑडिट से इनकार करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दर्शाया है.
कीर्तिश भट्ट महामारी के बीच नौकरी सृजन के ‘तरीकों’ को बताते हैं.
आलोक निरंतर कई अनसुलझे मामलों को सीबीआई को याद दिलाते हैं क्योंकि यह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच का जिम्मा संभाल रही है. उनका यह भी सुझाव है कि सीबीआई द्वारा जांच को संभालने की मांग राजनीति से प्रेरित लगती है.
(लास्ट लाफ्स अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)