नई दिल्ली: पंजाब के 12वीं बोर्ड में टॉप करने वाली दलित टॉपर जसप्रीत कौर को अशोका यूनिवर्सिटी ने आगे की पढ़ाई उनके कॉलेज से करने का ऑफर दिया है. यह पढ़ाई पूरी तरह से ‘फ्री’ में होगी, इसके लिए जसप्रीत और उनके परिवार को फीस नहीं देनी पड़ेगी.
पंजाब की दलित टॉपर जसप्रीत कौर पर 15 अगस्त को दिप्रिंट ने रिपोर्ट की थी. रिपोर्ट के आने के बाद अशोका यूनिवर्सिटी ने आगे की पढ़ाई का फ्री ऑफर दिया है. इससे पहले जसप्रीत कौर की प्रेरणादायक कहानी जानने के बाद न्यूयॉर्क की एक संस्था (नाम बताइए) ने उन्हें एक लाख का ईनाम देने की घोषणा की है.
दिप्रिंट की रिपोर्ट के प्रकाशित होने के तीन दिन बाद एक ऑफिशियल मेल के जरिए संस्था के एडमिशन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर, हरप्रीत सिंह अशोका यूनिवर्सिटी ने बताया, ‘अशोका यूनिवर्सिटी जसप्रीत की आर्थिक स्थिति जानने के बाद उसे एक नीड बेस्ड फ़ाइनेंशियल एजुकेशन देना चाहती है. इसके जरिए उनकी पढ़ाई को 100 फीसदी तक फंड किया जाएगा.’
पंजाब के मानसा जिले के बाजेवाला गांव के एक दलित नाई परिवार की 17 वर्षीय जसप्रीत 22 जुलाई को फ्रंटलाइन पेजों पर तब छा गई थीं जब उन्होंने पंजाब बोर्ड में टॉप किया था. इसके बाद सांसद हरसिमरत कौर बादल ने उन्हें वीडियो कॉल कर बधाई देते हुए हर संभव मदद दिए जाने की बात कही थी.
जसप्रीत ने ह्यूमैनिटीज में 99.5% नंबर हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है. जसप्रीत की कहानी अखबारों में छपने के बाद देशभर के कई दलित एक्टिविस्ट, प्रोफेसर और वकील उन तक पहुंचने की जुगत में लगे हैं.
दिप्रिंट ने जसप्रीत पर स्टोरी की थी कि कैसे उनका असली संघर्ष अब शुरू होगा जब वो देश के प्रतिष्ठित मिरांडा हाउस जैसे कॉलेज में एडमिशन लेंगी. जसप्रीत के पास जीरो सोशल-कल्चरल कैपिटल है.
अशोका यूनिवर्सिटी से ऑफर मिलने के बाद दिप्रिंट ने जसप्रीत से बात की, जसप्रीत ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि कई सारी यूनिवर्सिटी मुझे कोर्सेज ऑफर कर रही हैं और मेरी स्टोरी दूसरों के लिए प्रेरणादायक बन रही है. लेकिन मुझे और मेरे परिवार को अशोका यूनिवर्सिटी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.’
हालांकि एडमिशन ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर हरप्रीत सिंह ने दिप्रिंट को बताया, ‘जैसे ही यूनिवर्सिटी जसप्रीत से संपर्क करेगी, हम उनकी काउंसलिंग भी करेंगे. उसके बाद उन्हें एक टेस्ट में अपीयर होना पड़ेगा. अगर वो ये टेस्ट क्लियर कर लेती हैं तो उसके बाद यूनिवर्सिटी उनके फूड, हॉस्टल से लेकर पढ़ाई का सारा खर्चा वहन करेगी.’
य़ह भी पढ़ें: ज्योति कुमारी का ‘एकमात्र सपना’ है शिक्षा, पर रेस जीतने के लिए हर रात वह साइकिल की प्रैक्टिस कर रहीं हैं