नई दिल्ली: केरल के कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग करने के दौरान फिसल गया है. डीजीसीए ने कहा की एयर इंडिया के विमान में 191 यात्री सवार थे. डीजीसीए ने बयान जारी कर यह भी कहा की इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई है.
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के एडिशनल डीजी मीडिया राजीव जैन ने कहा है, ‘लैंडिग के दौरान किसी तरह के आग की कोई सूचना नहीं है. विमान में 174 यात्री,10 नवजात, 2 पायलट और 5 क्रियू के सदस्य थे. शुरुआती रिपोर्ट में अभी रेस्क्यू का काम जारी है. घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है.’
बचाव एवं राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि पुलिस और अन्य बलों को तत्काल कार्रवाई के लिए कहा गया है. अधिकारियों को बचाव और चिकित्सकीय मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री विजयन से फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया की विमान हादसे से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदना उन लोगों के परिवार वालों के साथ है जिन्होने अपने लोगों को इस दुर्घटना में गंवाया है.मैं घायलों की जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
Pained by the plane accident in Kozhikode. My thoughts are with those who lost their loved ones. May the injured recover at the earliest. Spoke to Kerala CM @vijayanpinarayi Ji regarding the situation. Authorities are at the spot, providing all assistance to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2020
केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम ने प्रधानमंत्री को बताया कि कोझिकोड और मलप्पुरम के जिला कलेक्टर और आईजी अशोक यादव समेत अधिकारियों का दल एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है और बचाव कार्य का अंजाम दे रहा है.
Have instructed Police and Fire Force to take urgent action in the wake of the plane crash at the Kozhikode International airport (CCJ) in Karipur. Have also directed the officials to make necessary arrangements for rescue and medical support.
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) August 7, 2020
डीजीसीए ने अपने बयान में यह भी कहा कि केरल के कारीपुर एयरपोर्ट पर विमान लैंडिग के दौरान फिसलकर घाटी में गिर गया है.
गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी ने जताया दुख
विमान दुर्घटना की खबर के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी की एनडीआरएफ की टीम को घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने और बचाव कार्य में मदद करने का निर्देश दिया है.
Distressed to learn about the tragic accident of Air India Express aircraft in Kozhikode, Kerala.
Have instructed NDRF to reach the site at the earliest and assist with the rescue operations.
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर हादसे पर संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने लिखा की कोझिकोड में विमान दुर्घटना से विचलित हूं. इस दुर्घटना में मरने वालों के परिवार वालों और दोस्तों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
Shocked at the devastating news of the plane mishap in Kozhikode. Deepest condolences to the friends and family of those who died in this accident. Prayers for the speedy recovery of the injured.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस हादसे को लेकर कहा कि पीड़ित परिवारों और घायलों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. हम आगे की जानकारी पता कर रहे हैं. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस संकट की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
No fire reported at the time of landing. There are 174 passengers, 10 infants, 2 pilots & 5 cabin crew onboard the aircraft. As per initial reports, rescue operations are on & passengers are being taken to hospital: Rajeev Jain, Additional DG Media, Civil Aviation Ministry https://t.co/tsiSSrpNTx
— ANI (@ANI) August 7, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोनडोट्टी पुलिस ने कहा है कि दुबई-कोझीकोड एयर इंडिया फ्लाइट (IX-1344)शाम 7.45 बजे करीपुर एयरपोर्ट पर लैंडिग के दौरान दुर्घटना का शिकार हुआ. डीजीसीए ने जारी बयान में कहा है कि यह घटना रनवे दस पर हुई उस दौरान वहां भारी बारिश हो रही थी. बारिश के कारण रनवे पर बिमान फिसलता हुआ दो टुकड़ों में टूट गया और आगे का हिस्सा घाटी में जा गिरा.
फिलहाल अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस दुर्घटना में यात्रियों को कितनी हानि हुई है जबकि विमान के दूसरे हिस्से से यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. बता दें कि कोझिकोड का हवाई अड्डा भौगोलिक रूप से ‘टेबल टॉप’ है, मतलब हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द खाई है. इसी कारण रनवे चूकने के बाद विमान फिसलकर खाई में जा गिरा.