scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशराहुल गांधी ने कहा- 'राम प्रेम और न्याय हैं', राम मंदिर का काफी श्रेय सुप्रीम कोर्ट को जाता है: मायावती

राहुल गांधी ने कहा- ‘राम प्रेम और न्याय हैं’, राम मंदिर का काफी श्रेय सुप्रीम कोर्ट को जाता है: मायावती

मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राम अनेकता में एकता के सूत्र हैं और वो मर्यादा के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि राम आधुनिकता के पक्षधर हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद थे.

मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राम अनेकता में एकता के सूत्र हैं और वो मर्यादा के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि राम आधुनिकता के पक्षधर हैं.

भूमि पूजन कार्यक्रम का विपक्षी पार्टियों ने भी खुल कर स्वागत किया है. कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने इस मौके पर ट्वीट कर कहा कि भगवान राम मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं और वह कभी घृणा एवं अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं. वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं. राम प्रेम हैं. वह कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते.’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘राम करुणा हैं. वह कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते. राम न्याय हैं. वह कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर बुधवार को देशवासियों को बधाई दी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘भूमि पूजन के मौके पर पूरे देश को बधाई. भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे. उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने. आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे. जय श्री राम! जय बजरंग बली!

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘जय महादेव जय सिया-राम/जय राधे-कृष्ण जय हनुमान. भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी.’

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘इस मामले में बी.एस.पी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी. जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये. बी.एस.पी की यही सलाह है.

राम मंदिर भूमि पूजन से बाल ठाकरे का सपना पूरा हुआ: शिवसेना

शिवसेना ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन होने से पार्टी संस्थापक बाल ठाकरे का सपना ‘साकार’ हुआ.

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने इस कार्यक्रम को एक ‘खुशी का पल’ बताया और कहा कि भगवान राम सभी भारतीयों के भगवान हैं.

राज्य सभा में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘बाला साहेब का सपना साकार.’

राज्य राकांपा प्रमुख एवं मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र सांगली जिले में हमेशा भगवान राम के मंदिर में पूजा करते हैं.

पाटिल ने ट्वीट किया, ‘राम मंदिर का भूमि पूजन आज अयोध्या में हो रहा है. यह हम सभी के लिए खुशी की बात है. हम हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रभु श्रीराम के मंदिर में भक्ति भाव से पूजा करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हमेशा भारतीयों के देवता रहेंगे.’

(भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: राम मंदिर हिन्दुत्व के नए सांचे में दलितों का विशेष स्थान होने का प्रमाण है


 

share & View comments