scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को 'देश विरोधी' गतिविधि के आरोप में अब बिना जांच के निकाला जा सकता है

जम्मू-कश्मीर में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को ‘देश विरोधी’ गतिविधि के आरोप में अब बिना जांच के निकाला जा सकता है

यह प्रावधान अनुच्छेद 370 के उन्मूलन के परिणामस्वरूप हुए बदलावों में से एक है, जो फैसला मोदी सरकार द्वारा पिछले साल 5 अगस्त को लिया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों सहित किसी भी सरकारी अधिकारी को अब ‘राष्ट्र विरोधी” गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर बिना किसी जांच के सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है, दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है.

जम्मू-कश्मीर सरकार के सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव बीवी आर सुब्रह्मण्यम के तहत एक समिति बनाई गई है जो भारत के ‘अखंडता और सुरक्षा’ के खिलाफ काम करने वाले अधिकारियों के संबंध में सेवा से बर्खास्तगी सहित कार्रवाई की जांच और सिफारिश करने के लिए काम करेगी.

सूत्रों ने बताया कि समिति में जम्मू-कश्मीर के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, सामान्य प्रशासन और कानून और न्याय विभाग के प्रशासनिक सचिव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) शामिल हैं.

पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा एक आदेश जारी किए जाने के बाद पैनल की स्थापना की गई थी. आदेश, जिसकी एक प्रति दिप्रिंट को मिली थी. यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (सी) का आवाह्न करती है, जो संघ या संघ के तहत नागरिक क्षमताओं में कार्यरत व्यक्तियों को पद से ‘खारिज करने या हटाने’ की अनुमति देता है.

यह अनुच्छेद पहले जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं था, जब संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत उसे विशेष दर्जा प्राप्त था. पूर्ववर्ती राज्य से पिछले वर्ष विशेष दर्जा छीन लिया गया था. लेकिन बिना जांच के सरकारी अधिकारियों को पहले सेवा से हटाया या खारिज किया जा सकता था.

दिप्रिंट ने एक टिप्पणी के लिए कॉल और संदेशों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

जम्मू-कश्मीर के एक आईपीएस अधिकारी ने कहा कि ‘राष्ट्र विरोधी गतिविधियों’ में आतंकवाद का समर्थन या बढ़ावा देने के रूप में कथित कार्रवाई शामिल हो सकती है.


यह नहीं पढ़ें : रिटायर्ड आईएफएस अधिकारियों ने फॉरेस्ट सर्टिफिकेशन स्कीम और मोदी सरकार समर्थित एनजीओ पर उठाये सवाल


संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (सी)

संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (सी) में कहा गया है कि किसी भी सरकारी अधिकारी को किसी भी परिस्थिति में सेवा से बर्खास्त या हटाया नहीं जा सकता है, न ही जांच के अभाव में, ऐसी परिस्थितियों में, जहां यथास्थिति, राष्ट्रपति या राज्यपाल का यह समाधान हो जाता है कि राज्य की सुरक्षा के हित में यह समीचीन नहीं है कि ऐसी जांच की जाए.

पिछले हफ्ते जारी किए गए आदेश में कहा गया, ‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (सी) के तहत मामलों की जांच और सिफारिश करने के लिए समिति का गठन किया गया है.’

इस आर्डर में यह भी कहा गया है कि ‘मामलों को प्रशासनिक विभाग या पुलिस संगठन द्वारा गृह विभाग को भेजा जाएगा. ऐसी रिपोर्ट मिलने पर, गृह विभाग मामले की जांच करेगा और संतोष व्यक्त करेगा कि मामला अनुच्छेद 311 (2) (ग) की आवश्यकता को पूरा करता है, यह समिति के समक्ष मामले को रखेगा.

आदेश में सभी सिफारिश प्रासंगिक रिकॉर्ड द्वारा समर्थित, जिसमें पूछताछ रिपोर्ट की एक प्रति और राज्य की सुरक्षा के हित में एक जांच के आयोजन को सही ठहराने के लिए अन्य संपार्श्विक सबूत शामिल हो सकते हैं.’

इसमें कहा गया है, ‘गृह विभाग प्रत्येक मामले को समिति के समक्ष एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक), सीआईडी, जम्मू और कश्मीर की सिफारिशों के साथ रखेगा और समिति की सिफारिशों को भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (सी) के संदर्भ में सक्षम प्राधिकारी प्रशासनिक सचिव, गृह विभाग द्वारा संसाधित किया जाएगा.

बुधवार को जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए ख़त्म हुए एक साल पूरे हो जायेंगे, इसने राज्य को अन्य बातों के साथ प्रशासन के संबंध में कुछ विशेष विशेषाधिकार दिए थे.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments