दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के फीचर कार्टून में कीर्तीश भट्ट राष्ट्रीय शिक्षा नीति, जो बुधवार को सरकार द्वारा मंजूर की गई है उसे चित्रित कर रहे हैं. उनका कहना है कि पुरानी वाले सिस्टम से जिन्हें नुकसान हुआ है उनके लिए मुआवजा क्या है?
नेपोटिज्म पर होने वाली बहस पर आर प्रसाद निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ लोगों के लिए दरवाजे अपने आप खुल जाते हैं.
नई शिक्षा नीति और उससे उठ रहे सवाल को सजिथ कुमार दर्शा रहे हैं.
राफेल विमानों के लिए भाजपा नेताओं का इंतजार और दूसरी तरफ भारतीयों को कोविड वैक्सीन का इंतजार है.
नई शिक्षा नीति को पढ़ने और ये लागू कैसे होता है, इसे ईपी उन्नी चित्रित कर रहे हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)