scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशकोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में सप्ताह में दो दिन का लॉकडाउन लागू होगा

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में सप्ताह में दो दिन का लॉकडाउन लागू होगा

ममता बनर्जी ने कहा कि दो, पांच, आठ, नौ, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को निषिद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा की. इसके अलावा पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सप्ताह में दो दिन का लॉकडाउन भी लागू रहेगा.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि सभी स्कूल और कॉलेज 31 अगस्त तक बंद रहेंगे और उन्हें खोलने का निर्णय सितंबर में लिया जाएगा.

बनर्जी ने कहा, ‘निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेन्मेंट जोन) में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा. पूरे राज्य में सप्ताह में दो दिन का लॉकडाउन भी अगले माह के अंत तक लागू रहेगा.’

बनर्जी ने कहा कि दो, पांच, आठ, नौ, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

‘दो दिन का लॉकडाउन ज्यादातर शनिवार और रविवार को लागू किया जाएगा. लेकिन चूंकि ईद जैसे त्यौहार और स्वतंत्रता दिवस शनिवार को ही पड़ रहे हैं, इसलिए किसी और दिन लॉकडाउन लागू किया जाएगा.’

राज्य के कुछ हिस्सों में सामुदायिक प्रसार के संदिग्ध मामलों के मद्देनज़र इस महीने की शुरुआत में सप्ताह में दो दिन के लॉकडाउन को लागू करने का निर्णय लिया गया.

राज्य में सोमवार तक कोविड-19 के 60,000 से अधिक मामले सामने आए थे.


यह भी पढ़ें: नीतीश के भरोसेमंद 1991 बैच के आईएएस अधिकारी बिहार में कोविड-19 की लड़ाई का नेतृत्व करेंगे


 

share & View comments