scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमराजनीतिअशोक गहलोत ने पायलट पर साधा निशाना, कहा- 'हम जानते थे कि वो निकम्मा, नकारा है'

अशोक गहलोत ने पायलट पर साधा निशाना, कहा- ‘हम जानते थे कि वो निकम्मा, नकारा है’

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, 'सचिन पायलट ने जिस रूप में खेल खेला वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी को यकीन नहीं होता कि यह व्यक्ति ऐसा कर सकता है.'

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ होगा कि पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष ही अपनी पार्टी की सरकार को गिराने में लगा रहा हो.

उन्होंने कहा, ‘सचिन पायलट भाजपा के समर्थन से पिछले 6 महीने से षड्यंत्र रच रहे हैं. मुझपर कोई भरोसा नहीं करता था जब मैं कहता था कि सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. कोई नहीं जानता था कि इतनी भोली सूरत वाला व्यक्ति ऐसा कुछ कर सकता है. मैं यहां सब्जी नहीं बेच रहा हूं. मैं मुख्यमंत्री हूं.’

उन्होंने कहा, ‘पूरा खेल भाजपा खेल रही है, सबको मालूम है.’

उन्होंने कहा, ‘एक छोटी खबर भी नहीं पढ़ी होगी किसी ने कि पायलट साहब को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए. हम जानते थे कि वो (सचिन पायलट) निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सचिन पायलट ने जिस रूप में खेल खेला वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी को यकीन नहीं होता कि यह व्यक्ति ऐसा कर सकता है. मासूम चेहरा, हिंदी-इंग्लिश पर अच्छी कमांड और पूरे देश की मीडिया को इम्प्रेस कर रखा है.’

फेयरमाउंट होटल में ठहरे कांग्रेस के विधायकों के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमारे विधायक बिना किसी पाबंदी के रुके हुए हैं लेकिन उन्होंने विधायकों को बंदी बना रखा है. वो लोग हमें फोन कर अपनी दशा बताकर रो रहे हैं. उनके व्यक्तिगत फोन को छीन लिया गया है. उनमें से कुछ हमारे साथ आना चाहते हैं.’


यह भी पढ़ें: गाय को पालने और गो प्रोडक्ट से युवाओं को रोजगार देने में जुटा विश्व हिन्दू परिषद


कांग्रेस विधायक ने पायलट पर लगाया आरोप, कहा भाजपा में शामिल होने के लिये कहा था

राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सोमवार को आरोप लगाया कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनसे पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने के बारे में चर्चा की थी. इसके साथ ही मलिंगा ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि उन्हें पैसों की पेशकश की गयी थी.

प्रदेश के बाड़ी से विधायक मलिंगा ने यहां मीडिया से कहा कि अपने कुछ काम के सिलसिले में दो बार तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट से मिले. मलिंगा के अनुसार इस दौरान पायलट ने उनसे कहा, ‘भाजपा में चलना है .. पार्टी छोड़नी है.’

मलिंगा के अनुसार इस दौरान पायलट ने पैसों की भी चर्चा की और कहा गया कि ‘आप मुंह तो खोलो जितना चाहोगे पैसा मिलेगा.’

यह पूछे जाने पर कि इस बात का क्या सबूत हैं, इस पर मलिंगा ने कहा, ‘अगर मेरी बात झूठी है तो पायलट आकर कह दें कि मैं झूठ बोल रहा हूं … बाकी मैं तो मंदिर में जाकर भी यह बात कह सकता हूं.’

मलिंगा के अनुसार उन्होंने पायलट से कहा कि उनकी आत्मा इस तरह के काम के लिए नहीं मान रही. विधायक ने कहा कि उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया था.

मलिंगा के अनुसार यह घटनाक्रम पंचायतों के परिसीमन के समय से पिछले छह सात महीने से चल रहा था.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments