scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 40 हजार से ज्यादा नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 40 हजार से ज्यादा नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार

देश में अभी 3,90,459 मरीजों का इलाज जारी है और 7,00,086 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, एक मरीज देश से बाहर चला गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 40,425 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख को पार कर गई. वहीं, उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी सात लाख से अधिक हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 681 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या 27,497 हो गई.

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 11,18,043 मामले सामने आए हैं.

भारत में महज तीन दिन में ही कोविड-19 के मामले 10 लाख से 11 लाख के पार पहुंच गए हैं.


यह भी पढ़ें: युवा नेताओं के साथ कांग्रेस का 1970 वाला बर्ताव नहीं चलेगा, भाजपा से ली जा सकती है सीख


देश में अभी 3,90,459 मरीजों का इलाज जारी है और 7,00,086 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, एक मरीज देश से बाहर चला गया है.

कुल मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार पांचवे दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पहली बार एक दिन में 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

share & View comments