scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशगूगल भारतीय बाजार में अगले पांच-सात साल में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी: सुंदर पिचाई

गूगल भारतीय बाजार में अगले पांच-सात साल में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी: सुंदर पिचाई

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘हमने वैश्विक महामारी के कारण खेलकूद जैसे क्षेत्र में आई चुनौती को लेकर चर्चा की. हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व को लेकर भी बातचीत की.’

Text Size:

नई दिल्ली: गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने सोमवार को भारत में अगले पांच-सात साल में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की. कंपनी यह निवेश ‘गूगल फॉर इंडिया डिजिटलीकरण कोष’ के जरिये करेगी.

भारतीय मूल के पिचाई ने ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी की यह घोषणा भारत के भविष्य और उसकी डिजिटल अर्थव्यवस्था में कंपनी के भरोसे को दिखाता है.

पिचाई ने कहा, ‘आज मैं ‘गूगल फॉर इंडिया डिजिटलीकरण कोष’ की घोषणा करते हुए रोमांचित महसूस कर रहा हूं. इस पहल के तहत हम अगले पांच से सात साल में भारत में 10 अरब डॉलर यानि 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.’

उन्होंने कहा कि हमारा निवेश भारत के डिजिटलीकरण के चार प्रमुख क्षेत्रों पर केन्द्रित होगा. इसमें हर भारतीय तक उसकी भाषा में सस्ती पहुंच और सूचनाओं को उपलब्ध कराना, भारत की जरूरत के मुताबिक नए उत्पाद और सेवाओं का निर्माण करना, कारोबारियों को डिजिटल बदलाव के लिए सशक्त करना और स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि जैसे क्षेत्रों में सामाजिक भलाई के लिए कृत्रिम मेधा और प्रौद्योगिकी लाभ पहुंचाना शामिल है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में सियासी घमासान,107 विधायकों के साथ होने के दावे के बीच बची कांग्रेस सरकार, विधायक बोले-‘ऑल इज़ वेल’


मोदी-पिचाई के बीच किसानों, युवाओं के जीवन में बदलाव के लिये प्रौद्योगिकी की भूमिका पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई के साथ बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत के किसानों और युवाओं के जीवन में बदलाव लाने में प्रौद्योगिकी की ताकत का लाभ उठाने और डेटा सुरक्षा के महत्व जैसे मुद्दों पर चर्चा की.

बातचीत के दौरान दोनों के बीच कोरोनावायरस महामारी के दौरान उभरती नई कार्य संस्कृति को लेकर भी चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, ‘हमने वैश्विक महामारी के कारण खेलकूद जैसे क्षेत्र में आई चुनौती को लेकर चर्चा की. हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व को लेकर भी बातचीत की.’

मोदी ने ऑनलाइन माध्यम के जरिये हुई इस बातचीत की तस्वीरें भी साझा की.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज प्रात: सुंदर पिचाई के साथ बहुत ही फलदायी चर्चा हुई. हमने कई मुद्दों पर बातचीत की, इस दौरान खासतौर से भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन में बदलाव लाने में प्रौद्योगिकी की ताकत के इस्तेमाल को लेकर चर्चा हुई.’

सुंदर पिचाई अल्फाबेट इंक और उसकी अनुषंगी गूगल एलएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं.

मोदी ने कहा कि उन्हें गूगल के विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे प्रयासों को जानकार प्रसन्नता हुई. ‘चाहे यह शिक्षा के क्षेत्र में हो, पढ़ाई हो, डिजिटल इंडिया हो या फिर डिजिटल भुगतान को आगे बढ़ाने या अन्य क्षेत्रों की बात हो.’

पिचाई और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद सोमवार को ‘गूगल फॉर इंडिया’ के छठे सालाना कार्यक्रम में भाग ले रहे थे.

share & View comments