लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के छह दिन बाद वारदात के मुख्य आरोपी विकास दुबे का एक साथी बुधवार की सुबह हमीरपुर जिले में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़़ में मारा गया.
एसटीएफ के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने बताया कि विकास दुबे का साथी अमर दुबे हमीरपुर के मौदहा में एक मुठभेड़ में मारा गया.
Kanpur encounter case: Amar Dubey, close aide of history-sheeter Vikas Dubey, has been killed in an encounter with Uttar Pradesh Special Task Force (STF) in Hamirpur today. pic.twitter.com/dygqgNaUNP
— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2020
हमीरपुर एसपी श्लोक कुमार ने कहा कि आज मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में एसएचओ और एसटीएफ कांस्टेबल घायल हो गए. अमर दुबे के कब्जे से एक स्वचालित हथियार और एक बैग बरामद किया है. मुठभेड़ स्थल पर फोरेंसिक टीम पहुंचने वाली है, आगे की जांच जारी है.
One SHO and STF constable were injured in the exchange of fire during the encounter today. An automatic weapon & a bag recovered from #AmarDubey's possession. Forensic team on their way to the encounter site, further investigation is underway: Hamirpur SP Shlok Kumar#VikasDubey pic.twitter.com/3LKFqwqXU9
— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2020
उन्होंने बताया कि दुबे पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले हफ्ते चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में बदमाशों द्वारा घात लगाकर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में शामिल था.
अधिकारी ने बताया कि इस जघन्य वारदात का मुख्य आरोपी ढाई लाख का इनामी गैंगस्टर विकास दुबे अब भी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस की अनेक टीमें लगी हुई हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम उसे पकड़ने की कोशिश में लगे हैं और हमारे दल कार्यरत हैं.’
गौरतलब है कि गत दो-तीन जुलाई की दरमियानी रात करीब एक बजे गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गए पुलिस दल पर उसके गुर्गों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर एक पुलिस क्षेत्राधिकारी, तीन दारोगा और चार कॉन्स्टेबल की हत्या कर दी थी.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)