scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम50 शब्दों में मतघरेलू लोगों को साधने के उद्देश्य से लगाया गया चीनी ऐप पर प्रतिबंध, यह बीजिंग के रणनीतिक रवैये को प्रभावित नहीं करेगा

घरेलू लोगों को साधने के उद्देश्य से लगाया गया चीनी ऐप पर प्रतिबंध, यह बीजिंग के रणनीतिक रवैये को प्रभावित नहीं करेगा

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

59 चीनी ऐप्स पर मोदी सरकार द्वारा लगाया गया प्रतिबंध लद्दाख में पीएलए की आक्रामकता पर भारत के गुस्से को दिखाता है. हालांकि, यह डिजिटल हमला मुख्य रूप से घरेलू और राष्ट्रवादी लोगों को साधने के उद्देश्य से है. यहां तक कि भारत जैसे सबसे बड़े उपभोक्ता बाजारों में से एक, द्वारा आर्थिक बहिष्कार करने से किसी भी सार्थक तरीके से बीजिंग के रणनीतिक रवैये में सुधार नहीं होगा.

अर्णब गोस्वामी के जरिए बॉम्बे हाई कोर्ट का नेताओं के लिए संदेश- आलोचना को लेकर सहज बने

बॉम्बे हाई कोर्ट ने अर्णब गोस्वामी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज करके मीडिया की स्वतंत्रता को एक बड़ा झटका दिया है और कहा कि सार्वजनिक बहस कराने वाले पत्रकारों को डराना नहीं चाहिए. ये गोस्वामी की न जीत है और न ही उनके विरोधियों की हार. ये भिन्न विचारधाराओं वाले राजनेताओं और सरकारों के लिए एक संदेश है कि वो आलोचना को लेकर सहज बने.

 

share & View comments