scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशहार्ले डेविडसन पर शान से बैठे बोबड़े की तस्वीरें सीजेआई की नई छवि को पेश करती हैं

हार्ले डेविडसन पर शान से बैठे बोबड़े की तस्वीरें सीजेआई की नई छवि को पेश करती हैं

भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गईं हैं, वह पार्किंग में खड़ी सीमित संस्करण वाली हार्ले डेविडसन सीवीओ 2020 मोटरसाइकिल पर सवार हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े की तस्वीरों की सोमवार को सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई, जिनमें भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एक सीमित संस्करण वाले ब्लैक हार्ले डेविडसन पर सवार दिखे.

उनकी दो तस्वीरें कई वकीलों, पत्रकारों, ट्विटर खातों द्वारा साझा की गईं.

उनमें, जस्टिस बोबडे को पार्क की गई हार्ले डेविडसन सीवीओ 2020 पर बैठे देखे जा सकता है, जो मास्क पहने हुए लोगों से घिरे हुए हैं. हालांकि, उनमें से वह अकेले हैं जो मास्क नहीं पहने हैं.

उनको लेकर तस्वीरों पर उनके मास्क न पहनने और यहां तक कि देश में न्यायपालिका की मौजूदा स्थिति को लेकर ‘उबर कूल’ और ‘जीवन से प्यार करने वाला आदमी’ जैसी आलोचनात्मक टिप्पणियां आईं. कुछ ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि यह बाइक नागपुर में एक भाजपा नेता के बेटे की थी.


यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट बार ने सीजेआई को बताया, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से 99% हैबियस कार्पस याचिकाएं लंबित


सीजेआई के करीबी सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि उन्होंने बाइक की सवारी नहीं की, बल्कि उस पर महज बैठे थे.

उन्होंने कहा कि यह फोटो नागपुर में राजभवन में आयोजित समारोह में ली गई थी. नागपुर सीजेआई का गृहनगर है. जस्टिस बोबड़े वहां सुप्रीम कोर्ट में दो सप्ताह के ग्रीष्मकालीन अवकाश पर गए हैं.

सूत्रों के अनुसार, चूंकि शोरूम आयोजन स्थल के करीब था, लिहाजा सीजेआई ने इस बाइक में अपनी रुचि दिखाई.

उन्होंने कहा कि इस दोपहिया वाहन को डेमो के लिए उनके पास लाया गया था, इस दौरान सीजेआई बोबडे ने अपने मास्क को हटा दिया ताकि वे फिटिंग को बेहतर तरीके से देख सकें. उन्होंने कहा कि कुछ मिनट के लिए वह बिना सवारी के, इस ‘बाइक का एहसास लेने के लिए’ उस पर बैठ गए.

मोटरसाइकिल उत्साही

सूत्रों ने कहा कि जस्टिस बोबड़े को हमेशा से बाइक से प्यार रहा है.

उन्होने कहा, ‘अन्य न्यायाधीश बैडमिंटन या गोल्फ के शौकीन हैं, बाइक चलाना मुख्य न्यायाधीश के लिए एक खेल है. वह अपने कॉलेज के दिनों में और वकील के रूप में शुरुआती दिनों में बुलेट पर लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे.’

उन्होंने यह भी कहा कि वह मोटरसाइकिल के बुलेट, जावा और राजदूत के मॉडलों से ‘बहुत परिचित’ हैं.

इससे पहले पिछले साल नवंबर में सीजेआई के रूप में पदभार संभालने से पहले, बोबडे ने मोटरसाइकिल की टेस्टिंग-राइड करते समय दुर्घटना से पाला पड़ा था. तब माना गया था कि यह ऊंची वाली हार्ले डेविसन बाइक थी. सीजेआई  दुर्घटना में अपने टखने को फ्रैक्चर किया था.

दुर्घटना ने उन्हें अदालत की जिम्मेदारियों के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठकों से दूर रखा था.

कार्यभार संभालने से ठीक पहले पत्रकारों के साथ अपने साक्षात्कार के दौरान, उन्होंने मोटरसाइकिल के प्रति अपना लगाव व्यक्त किया था, और कहा था कि वह बुलेट चलाते रहे हैं.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments