scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशसूरत में महिला बैंककर्मी से बदसलूकी- सीतारमण के मामला उठाने के बाद निलंबित हुआ कांस्टेबल

सूरत में महिला बैंककर्मी से बदसलूकी- सीतारमण के मामला उठाने के बाद निलंबित हुआ कांस्टेबल

ट्विटर पर मंगलवार को कांस्टेबल द्वारा महिला बैंककर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. वित्तमंत्री ने कहा- बैंककर्मियों की सुरक्षा, सम्मान को नुकसान पहुंचाने की इजाजत किसी को नहीं.

Text Size:

नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान को नुकसान पहुंचाने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती. उनका यह बयान गुजरात के सूरत में महिला बैंककर्मी के साथ मारपीट मंगलवार को वायरल हुए एक वीडियो के संदर्भ में आया है.

वीडियो में सूरत के केनरा बैंक की एक शाखा में महिला बैंककर्मी के साथ बैंक के भीतर ही एक पुलिस कांस्टेबल को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है.

वित्त मंत्री ने सूरत शहर के पुलिस आयुक्त आर. बी. ब्रह्मभट्ट के साथ यह मामला उठाया था, जिसके बाद कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया.

सीतारमण ने ट्वीट किया, ‘मेरे कार्यालय को सूचित किया गया है कि पुलिस आयुक्त खुद केनरा बैंक की सरोली शाखा गए और उन्होंने कर्मचारियों को पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया. आरोपी पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.’

ट्विटर पर मंगलवार को कांस्टेबल द्वारा महिला बैंककर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. यह कांस्टेबल वर्दी में भी नहीं था. उसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘शेमसूरतपुलिस’ ट्रेंड करने लगा था.

सीतारमण ने कहा, ‘हमारी इस मामले पर नजदीकी नजर है. सभी बैंककर्मियों की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है. इस चुनौतीपूर्ण समय में बैंककर्मी लोगों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. उनकी सुरक्षा और सम्मान को नुकसान पहुंचाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी.’

वित्तमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बारे में सूरत के जिलाधिकारी से भी बात की है. हालांकि, इस समय वह अवकाश पर हैं, लेकिन उन्होंने मंगलवार रात दायर प्राथमिकी पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

share & View comments