नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने कोविड -19 रोगियों के समुचित उपचार और अस्पतालों में कोरोना रोगियों के शवों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार को लेकर स्वत: संज्ञान मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार सबकुछ छुपा रही है.
Supreme Court's three-judge bench asks, "What has Delhi done? Please protect doctors, nurses. They are #Corona warriors. You (Delhi govt) do not want the truth to come out. Several videos have come out." https://t.co/gR7y98vhdO
— ANI (@ANI) June 17, 2020
सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने पूछा, ‘दिल्ली ने क्या किया है? कृपया डॉक्टरों, नर्सों की सुरक्षा करें. वे कोरोना योद्धा हैं. आप (दिल्ली सरकार) नहीं चाहती की सच्चाई सामने आए. कई वीडियो सामने आए हैं.’
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को धमकी न दें, उनका समर्थन करें.’
कोर्ट ने यह भी कहा ‘आप सच्चाई को दबा नहीं सकते. आपने एक डॉक्टर को निलंबित क्यों किया, जिसने आपके एक अस्पताल की दयनीय स्थिति का वीडियो बनाया था?’
आपको बता दें, इससे पहले दिल्ली सरकार पर कोविड-19 की वजह से हुई मौतों को छुपाने का भी आरोप लगा है. तब दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया था कि यह समय एकजुट होकर लोगों की ज़िंदगी बचाने का है, आरोप लगाने का नहीं.