नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोनावायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि 51 वर्षीय आम आदमी पार्टी प्रमुख की मंगलवार सुबह कोरोनावायरस संक्रमण के लिये जांच की गई थी. गले में खराश और बुखार के बाद केजरीवाल रविवार से खुद ही पृथक-वास में चले गए थे.
अधिकारी ने कहा कि बुखार अब नहीं है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चढ्ढा ने ट्वीट कर कहा, ‘सीएम अरविंद केजरीवाल कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए. भगवान का शुक्र है.’
CM @ArvindKejriwal tests negative for Covid-19. Thank god!
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) June 9, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गले में खराश और बुखार की शिकायत के बाद खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था. जिसके बाद उन्होंने सभी बैठकों को रद्द कर दिया था.
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगभग 30 हजार तक पहुंच गए हैं. वहीं 874 लोगों की मौत भी हुई है. राजधानी में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रहे हैं.
इसी सिलसिले में उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर पर आज बैठक भी हुई थी. जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने कहा था कि आने वाले दिनों में दिल्ली में मामलों और भी बढ़ने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि 30 जून तक 15,000 और 15 जुलाई तक 33,000 और 31 जुलाई तक 80,000 बेड की आवश्यकता होगी.
मुख्यमंत्री केजरीवाल डीडीएमए के वाइस-चैयरमेन हैं लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वो बैठक में शामिल नहीं हो सके थे.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)