नई दिल्ली : भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोविड-19 जांच पॉजिटिव आयी है और उन्हें उपचार के लिये मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
माधवी राजे सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद उनका टेस्ट हुआ. सूत्रों ने बताया कि सिंधिया को सोमवार को मैक्स अस्पताल, साकेत में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों ने बताया, ‘उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को कोविड-19 के लक्षण सामने आने पर गुरूग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
श्री @JM_Scindia जी, पूज्य माताजी और आपके अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से आपके और माताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 9, 2020
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर ज्योतिरादित्य और उनकी मां के ठीक होने की प्रार्थना की है.
मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी उप-चुनाव शिवराज सिंह चौहान की बीजेपी सरकार के लिए बहुत अहम हैं और इनमें सफलता हासिल करने के लिए पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. सिंधिया के गढ़ जहां 16 सीटों पर उप-चुनाव होने हैं.
हाल ही में कोरोनावायरस के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ही खुद को होम आइसोलेट कर लिया केजरीवाल को हल्का बुखार और गले में इंफेक्शन की शिकायत थी.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)