scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअरविंद केजरीवाल ने गले में खराश और बुखार के बाद खुद को किया क्वारेंटाइन, कल होगी कोविड-19 की जांच

अरविंद केजरीवाल ने गले में खराश और बुखार के बाद खुद को किया क्वारेंटाइन, कल होगी कोविड-19 की जांच

आम आदमी पार्टी के एक सूत्र ने यह इसकी पुष्टि की है. मुख्यमंत्री की मंगलवार को कोविड-19 की जांच होगी. कल दोपहर तक उनकी सभी बैठकों को रद्द कर दिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गले में खराश और बुखार की शिकायत के बाद खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है. केजरीवाल ने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. कल यानि मंगलवार को उनकी कोविड-19 को लेकर जांच की जाएगी. कल दोपहर तक उनकी सभी बैठकों को रद्द कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है.

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री रविवार दोपहर से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे.

आप नेता संजय सिंह ने केजरीवाल की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

एक चैनल से बातचीत में दिल्‍ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल की तबीयत खराब है. पिछले दिनों जितने भी लोग मुख्यमंत्री के संपर्क में आए हैं सावधानी बरत रहे हैं. उन्होंन बताया कि सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. कल सुबह टेस्‍ट के बाद पक्‍की जानकारी मिल पाएगी. मंत्री ने जानकारी दी कि कैबिनेट की मीटिंग्‍स तो दूर-दूर ही बैठकर की जाती थी.

वहीं दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लॉकडाउन में ढील के बाद तेजी से बढ़े हैं. सोमवार को दिल्‍ली में 29 हजार के करीब मामले हो चुके हैं. इनमें से 10,999 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि 17,125 का इलाज चल रहा है. मरने वालों की संख्‍या 812 हो चुकी है.

(एएनआई और भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments