scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशदिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरेगा एक 'ऑल-पेट' प्राइवेट जेट, एक सीट पर होगा करीब 1.6 लाख़ का खर्च

दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरेगा एक ‘ऑल-पेट’ प्राइवेट जेट, एक सीट पर होगा करीब 1.6 लाख़ का खर्च

जिस ऑल पेट जेट को दिल्ली से मुंबई लाने की योजना है वो छह सीटे वाला है. पूरे जेट पर 9 लाख़ 60 हज़ार और हर सीट पर 1 लाख़ 60 हज़ार का ख़र्च आएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: 14 महीने के अपने दो शिह ज़ू (Shih Tzu) के दिल्ली से मुंबई पहुंचने की आस में चेंबूर के देओनार में रहने वाली हरविंदर कौर (58) बहुत ख़ुश हैं. उनके कुत्ते फिनिशिया और मिशेल दिल्ली के वसंत कुंज में उनके रिश्तेदारों के पास हैं और जल्द ही एक प्राइवेट जेट से उनके पास इनके मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.

ऐसे ही पेट्स के दिल्ली से मुंबई लाने का इंतज़ाम 25 साल की साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर दीपिका ने किया है. हरविंदर ने फ़ोन पर दिप्रिंट से कहा कि उन्हें एक दोस्त से दीपिका के बारे में पता चला. लॉकडाउन के पहले हरविंदर दिल्ली में थीं. परिवार में किसी के गुज़र जाने की वजह से उन्हें मुंबई जाना पड़ा.

पूरे शहर के हॉटस्पॉट बन जाने की वजह से हरविंदर सफ़र करने की स्थिति में नहीं हैं लेकिन उन्हें किसी हाल में उनके कुत्ते मुंबई में चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैंने पैसों की परवाह नहीं की. वो मेरे बच्चों की तरह हैं. मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं.’ हरविंदर के पति लीगल कंसल्टेंट हैं.

जून के मध्य में एक ‘ऑल-पेट प्राइवेट जेट’ दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भर सकता है. दरअसल, लॉकडाउन की वजह से मुंबई स्थित दीपिका के रिश्तेदार दिल्ली में फंस गए. उन्हें मुंबई लाने के लिए उन्होंने जिस जेट का इंतज़ाम किया उसमें लोगों ने पेट लाने से मना कर दिया.

ऐसे में दीपिका को ‘ऑल-पेट प्राइवेट जेट’ का ख़याल आया. इसके लिए उन्होंने एक्रीशन एविएशन नाम के एक प्राइवेट ऑपरेटर से संपर्क किया. दीपिका ने कहा, ‘कुछ लोग अपने पेट्स के साथ सफ़र करना चाहते थे लेकिन जब बाकी लोगों ने इसके लिए मना कर दिया तो मैंने दूसरे जेट का प्लान बनाया.’

एक्रीशन एविएशन से उन्होंने छह सीटों वाले एक जेट की बात की है. पूरे प्लेन पर 9 लाख़ 60 हज़ार और हर सीट पर 1 लाख़ 60 हज़ार का ख़र्च आएगा. दीपिका ने कहा, ‘मैंने एक निजी कंपनी से संपर्क किया. वो पेट्स के लिए प्लेन देने को तैयार हो गए. अभी तक चार लोग अपने पेट्स को दिल्ली से मुंबई लाने को तैयार हैं.’

पेट्स से लगाव की कहानी बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास भी एक पोमेरियन थी. उन्होंने कहा, ‘मेरी पोमेरियन बिल्कुल हम आपके हैं कौन फिल्म वाली थी. मां बताती हैं कि मैं जब बच्ची थी तो बिस्तर से गिर गई थी. तब मेरी पोमेरियन मिस्टी ने मुझे बचाया था. उसके गुज़र जाने के बाद मम्मी को इतना दुख हुआ कि हम फिर कभी कोई पेट नहीं पाल सके.’


यह भी पढ़ेंः पाताल लोक से भाजपा विधायक की तस्वीर को हटाया गया, अनुष्का पर रासुका लगाने और विराट से तलाक देने की उठाई मांग


अक्सर पेट के साथ सफ़र करते हैं प्राइवेट जेट में उड़ने वाले

जिस एक्रीशन एविएशन से दीपिका ने जेट के लिए संपर्क किया है उसके मालिक राहुल ने कहा कि उनकी कंपनी आठ साल पुरानी है और वो एग्रीगेटर का काम करते हैं. उनका दावा है कि वो टॉप की तीन प्राइवेट जेट कंपनियों में शामिल हैं.

राहुल ने कहा, ‘4 पेट मालिकों से दीपिका की बात हो गई है. जैसे ही दो और पेट्स मिलेंगे, हम बाकी की तैयारी शुरू कर देंगे. बहुत देर होने की स्थिति में भी प्लेन इस महीने के दूसरे हफ्ते में उड़ान भरने को तैयार होगा.’

राहुल ने कहा कि प्राइवेट जेट में सीट की जगह पूरा प्लेन बुक होता है. उन्होंने कहा, ‘मान लीजिए मुंबई से गोवा के लिए एक फ़्लाइट की कीमत 3.5 लाख़ प्लस टैक्स है तो ये पूरा प्लेन एक साथ बुक होगा. अगर ये पांच सीटर प्लेन है तो इससे फर्क नहीं पड़ता की इसमें चार लोग और एक पेट जाएं या अकेला आदमी जाए.’

राहुल ने कहा कि लॉकडाउन में उनका बिज़नेस भी बंद था लेकिन इसस दौरान उन्होंने दो दर्जन के करीब एयर एबुंलेस चलाईं. उन्होंने ये भी बताया कि प्राइवेट जेट में सफ़र करने वाले अक्सर पेट के साथ सफ़र करते हैं. हालांकि, पेट को पिंज़रे में लाना होता है.

राहुल ने बताया कि अनलॉक 1 के बाद प्लेन उड़ाने में उन्हें डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की तरफ़ से कोई दिक्कत नहीं आ रही. सिविल एविशन के रेग्युलेटरी बॉडी डीजीसीए के एक सूत्र ने दिप्रिंट से कहा, ‘ऐसे फ्लाइट्स को उड़ान के लिए किसी विशेष अनुमति की दरकार नहीं होती. प्रतिबंधों को उसी दिन हटा दिया गया था जिस दिन सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने घरेलू कॉमर्शियल फ्लाइट्स की उड़ानों को हरी झंडी दी थी.’

share & View comments