scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमदेशराजस्व संग्रह में गिरावट के मद्देनज़र 14 जून को हो सकती है जीएसटी परिषद की बैठक

राजस्व संग्रह में गिरावट के मद्देनज़र 14 जून को हो सकती है जीएसटी परिषद की बैठक

कोरोनावायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिये 25 मार्च से देश भर में लॉकडाउन लागू है. इसके कारण कर संग्रह प्रभावित हुआ है.

Text Size:

नई दिल्ली: कर संग्रह के मोर्चे पर दबाव के बीच माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक 14 जून को हो सकती है. यह कोरोनावायरस महामारी की शुरुआत के बाद जीएसटी परिषद की पहली बैठक होगी.

कोरोनावायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिये 25 मार्च से देश भर में लॉकडाउन लागू है. इसके कारण कर संग्रह प्रभावित हुआ है.

जीएसटी परिषद की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा की जाती है और इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, 14 जून को जीएसटी परिषद की संभावित बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये होगी.


यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 5 में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक होगा यूपी, 8 जून से खुलेंगे होटल, मॉल और धार्मिक स्थल


उल्लेखनीय है कि मार्च में आयोजित जीएसटी परिषद की 39वीं बैठक में कोरोनावायरस महामारी के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव के बारे में चर्चा की गयी थी. हालांकि तब भारत में इस महामारी के संक्रमण के मामले काफी कम थे और तब लॉकडाउन भी लागू नहीं हुआ था.

इस बीच, वित्त मंत्रालय राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण राजस्व संग्रह में गिरावट के बावजूद जीएसटी परिषद की अगली बैठक में गैर-आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों को बढ़ाने के पक्ष में नहीं है.

सूत्रों ने कहा कि यदि गैर-आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी की दरें बढ़ायी जाती हैं, तो इससे इन वस्तुओं की मांग और कम हो जायेगी. यह समग्र आर्थिक सुधार को बाधित करेगा.

share & View comments