नई दिल्ली: कोविड-19 के चलते जिन छात्रों की विदेश में पढ़ने की योजना प्रभावित हुई है, उनके पास इंजीनियरिग कॉलेजों में दाखिले के लिये ली जाने वाली जेईई-मेन्स परीक्षा के लिये आवेदन के वास्ते नया मौका है. केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.
निशंक ने कहा, ‘विदेश में कॉलेजों में पढ़ने का कार्यक्रम बनाने वाले वे छात्र जो कोविड-19 के चलते बदली हुई परिस्थितियों के कारण भारत में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी ओर से मिले प्रतिवेदनों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने उन्हें एक मौका देने का निर्णय लिया है.’
?Students who dropped the idea to study abroad, here is your chance to pursue your studies in India.
I have advised @DG_NTA to give one more opportunity to students to submit new/complete online application form for JEE (Main) 2020.
Hurry! Forms available till 24th May. pic.twitter.com/hSwXQ9GBjX— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 19, 2020
एचआरडी मंत्री ने ट्वीट कर बताया, ‘मैंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सलाह दी है कि वे जेईई (मेन्स) 2020 के लिए आवेदन भरने के लिए छात्रों को एक और मौका दें.’ जिसे एनटीए ने स्वीकार कर लिया है.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स) के लिये आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, जो 24 मई तक चलेगी.
एनटीए के निदेशक विनीत जोशी ने कहा, ‘जो छात्र अन्य कारणों से अपने आवेदन पत्र को पूरे नहीं कर पाए थे, वे भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.’
यह भी पढ़ें: अर्णब गोस्वामी के मामले को मुंबई पुलिस से सीबीआई को देने पर सुप्रीम कोर्ट का इंकार
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा निकाले गए एक सार्वजनिक नोटिस में बताया गया है कि आवेदन फीस को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और पेटीएम के जरिए भरा जा सकता है.
जो छात्र पहले आवेदन कर चुके हैं वो अपने फॉर्म में हुए किसी प्रकार की गलती को 25 मई से लेकर 31 मई के बीच ठीक कर सकते हैं.
देशभर में जेईई-मेन्स की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के कारण इस परीक्षा की तिथि प्रभावित हुई है.
इससे पहले एचआरडी मंत्रालय ने 10वीं और 12वीं की लंबित बोर्ड परीक्षा की डेट शीट भी पिछले दिनों जारी की थी.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)