scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशसीबीएसई 10वीं, 12वीं की लंबित परीक्षाओं की डेट शीट जारी- छात्रों को मास्क पहनकर, सैनिटाइजर लेकर आना होगा

सीबीएसई 10वीं, 12वीं की लंबित परीक्षाओं की डेट शीट जारी- छात्रों को मास्क पहनकर, सैनिटाइजर लेकर आना होगा

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर डेट शीट शेयर करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही कोरोनोवायरस को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है.

Text Size:

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बचे पेपर्स की परीक्षा की तिथियों के ऐलान के बाद शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अब इसके लिए डेट शीट भी जारी कर दी है. साथ ही मानव संसाधन मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टैंसिंग और अन्य एडवाइजरी भी जारी की है.

सीबीएसई ने लंबित बोर्ड परीक्षाओं पर एडवाइजरी में कहा है कि विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनकर, अपना सैनेटाइजर लेकर आना होगा.

साथ ही परिजनों को सलाह दी है कि वे सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा बीमार ना हो, अभ्यर्थियों को शारीरिक दूरी के नियमों का करना होगा.

मानव संसाधन मंत्रालय ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के ट्वीट को रिट्वीट किया है. इसमें शिक्षा मंत्री ने डेट शीट शेयर करते हुए कहा है, ‘ प्रिय विद्याथिर्यों, आप सभी से सीबीएसई की 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूं. ये परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होंगी. मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.’

इसी तरह 12वीं की डेट शीट भी शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री निशंक ने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक, संयम भारद्वाज ने कहा, ‘कक्षा 10वीं की परीक्षाएं चार दिन तक चलेंगी. पहला पेपर सामाजिक विज्ञान का होगा, जबकि अगले दिन छात्रों को विज्ञान की परीक्षा देनी होगी.’

उन्होंने बताया, ‘10 जुलाई को हिंदी के दोनों पाठ्यक्रमों और 15 जुलाई को अंग्रेजी के दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा आयोजित की जाएगी.’

छात्रों के लिए स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के बारे में भारद्वाज ने कहा कि छात्रों को मास्क पहन कर परीक्षा केंद्रों पर आना होगा और उन्हें अपनी पानी की बोतलें स्वयं लानी होंगी.

उन्होंने कहा, ‘माता-पिता को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार नहीं है. सभी परिक्षार्थियों को सामाजिक दूरी के मानदंडों का कड़ाई से पालन करना होगा.’

कक्षा 12वीं की गृह विज्ञान की परीक्षा एक जुलाई को आयोजित की जाएगी और अगले दिन हिंदी के दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा होगी.

कक्षा 12वीं के व्यावसायिक अध्ययन की परीक्षा नौ जुलाई के लिए निर्धारित की गई है. इसके बाद 10 जुलाई को जैव प्रौद्योगिकी और 11 जुलाई को भूगोल की परीक्षा होगी.

1 से 15 जुलाई घोषित की थी परीक्षा की तिथि

इससे पहले शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई की 10वीं 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान किया था. एचआरडी मंत्रालय के अनुसार सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की लंबित परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई तक कराएगा.

निशंक ने कहा था, ‘मंत्री ने स्पष्ट किया कि जिन विषयों की परीक्षाएं पहले हो चुकी है, उनकी परीक्षा नहीं होंगी. वैकल्पिक विषयों का मूल्यांकन आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होगा.’

मंत्री ने ये भी स्पष्ट किया था कि 10वीं की लंबित बोर्ड परीक्षा केवल उत्तर पूर्व दिल्ली के लिये आयोजित की जायेंगी, पूरे देश के लिये नहीं.

सीबीएसई बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि हमने पहले ही अप्रैल में घोषणा की थी कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड की लंबित 29 महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं ही ली जायेंगी, लेकिन 10वीं कक्षा में केवल वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं ही ली जानी शेष थी और इन्हें नहीं लिया जायेगा.

एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ने छात्रों को कहा था कि आपको इस बीच काफी वक्त मिलेगा जब अपने पेपर्स की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं.

इस पहले कोविद -19 के प्रसार के कारण किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षाओं को टाल दिया गया था.

share & View comments