नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर नहीं रहे. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर सूचना दी कि वह गया, मैं टूट गया हूं. 67 वर्षीय ऋषि कपूर को सांस लेने में शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन सुबह 9.32 मिनट पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘ वह गया’, ऋषि कपूर चला गया. अभी उसका निधन हुआ. मैं पूरी तरह से टूट गया हूं.’
ऋषि कपूर की मौत की खबर के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं देश सदमें में आ गया है. कल रात जब खबर आई कि ऋषि कपूर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं एक तरफ से सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य की दुआ कर रहे थे. ऋषि कपूर के परिवार की तरफ से आए एक बयान ने सभी की आंखें नम कर दीं जिसमें यह लिखा गया है कि ऋषि आखिरी समय तक लोगों का मनोरंजन करते रहे. ‘उन्होंने 8.45 पर आखिरी सांस ली. इस बयान में यह भी कहा गया है कि डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ का कहना है कि वह आखिरी समय तक हमारा मनोरंजन करते रहे.’ ऋषि पिछले दो वर्षों से ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से पीड़ित थे.
Our dear #RishiKapoor passed away peacefully at 8:45am IST in hospital today after a two-year battle with leukaemia. The doctors and medical staff at the hospital said he kept them entertained to the last: Message from Rishi Kapoor’s family pic.twitter.com/AESYKabXkx
— ANI (@ANI) April 30, 2020
ऋषि कपूर के निधन की खबर पर सबसे पहले कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया – यह समय भारतीय सिनेमा के लिए टेरीबल समय है. वह एक बेहतरीन अभिनेता थे. उनका दिवाना हर उम्र में मौजूद था. वह बहुत मिस किए जाएंगे. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और दुनिया भर में मौजूद फैंस के साथ है.
This is a terrible week for Indian cinema, with the passing of another legend, actor Rishi Kapoor. A wonderful actor, with a huge fan following across generations, he will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans all over the world, at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2020
अमेरिका में कैंसर का उपचार कराने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे अभिनेता ऋषि कपूर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 67 वर्षीय ऋषि कपूर का इलाज एच एन रिलायंस अस्पताल में चल रहा था.
रणधीर कपूर ने देर रात कहा था कि वह अस्पताल में हैं. वह कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया में आ रही खबरों और फिल्म इंडस्ट्री पर बारीकी से नज़र रखने वालों के मुताबिक, ऋषि कपूर को चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और हल्का बुखार होने की शिकायत थी.
फरवरी में दो बार अस्पताल गए थे
इससे पहले ऋषि कपूर फरवरी में दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. वह फरवरी माह में पारिवारिक फंक्शन में दिल्ली आए हुए थे तब भी उनकी तबियत खराब हुई थी तो उन्हें दिल्ली के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब चिंटू ने खुद ट्वीट कर सभी को जानकारी दी थी कि वह स्वस्थ हैं. उन्हें संक्रमण हो गया था उसके बाद मुंबई लौटने के बाद उन्हें एक बार फिर बुखार हुआ था जिसकी वजह से अस्पताल में दाखिल होना पड़ा था. वह लगातार बीमार चल रहे थे.
पापा राजकपूर ने तीन साल के ऋषि को सुनहरे पर्दे पर ला दिया था
ऋषि कपूर फिल्म इंडस्ट्री का वो चेहरा थे जिसने हर किरदार को बखूबी जिया है. शो मैन राजकपूर के दूसरे बेटे और पृथ्वीराज कपूर के पोते ऋषि ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत मेरा नाम जोकर फिल्म में अपने ही पापा राजकपूर के बचपन का किरदार निभाया था.
उन्होंने 1970 में बाल कलाकार के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और आज तक अपनी एक्टिंग से धूम मचाते रहे. सोशल मीडिया के दौर में वह अपने एग्रेसिव कमेंट के लिए भी खूब चर्चित रहे. यही नहीं ऋषि कपूर जब तीन साल के थे तब उनके पिता राज कपूर ने उनका डेब्यू फिल्मों में अपनी फिल्म श्री 420 में करा दिया था..ऋषि तब प्यार हुआ इकरार हुआ गाने में तीन बच्चों में से एक थे.
ऋषि कपूर ने अपनी पहली लीड रोल वाली फिल्म बॉबी की थी जिसमें उनकी सह अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया थीं. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था.
नीतू सिंह और अमिताभ बच्चन
ऋषि ने अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ सबसे अधिक 12 फिल्में साथ की हैं. इसमें कभी-कभी में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे. अमिताभ बच्चन और उनकी जोड़ी भी खूब चर्चित रही. 27 साल बाद अमिताभ और ऋषि एक साथ 102 नॉट आउट में साथ दिखे थे. इस फिल्म में दोनों बाप बेटे की भूमिका में थे. इससे पहले नसीब और कभी-कभी जैसी यादगार फिल्मों में दोनों साथ काम किया था.
ऋषि कपूर और नीतू सिंह के दो बच्चे हैं. अभिनेता रणवीर कपूर और बेटी रिद्दिमा. रिद्दिमा फैशन डिजाइनर हैं. राजकपूर के दूसरे बेचे ऋषि के दो भाई और दो बहन हैं. रणधीर कपूर और राजीव कपूर. हालांकि राजीव कपूर अपने दोनों भाइयों की तरह फिल्मों में उतने सफल नहीं रहे जितने उनके दोनों बड़े भाई रहे हैं.