scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशकेंद्र सरकार की कोविड संक्रमित मरीजों वाले 11 राज्यों के 27 जिलों में पूरी ताकत झोंकने की है तैयारी, होगी पूरी घेराबंदी

केंद्र सरकार की कोविड संक्रमित मरीजों वाले 11 राज्यों के 27 जिलों में पूरी ताकत झोंकने की है तैयारी, होगी पूरी घेराबंदी

केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय आगामी एक हफ्ते में 11 राज्यों के कोविड संक्रमित 27 जिलों में पूरी ताकत लगाने की योजना बनाई है. इन सभी क्षेत्रों में देश के करीब 70 फीसदी मरीज है.

Text Size:

नईदिल्ली: देश में बढ़ती कोविड महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने नई योजना तैयार की है. सरकार आगामी एक हफ्ते में 11 राज्यों के 27 जिलों में पूरी ताकत लगाने की योजना बनाई है. इन सभी क्षेत्रों में करीब 70 फीसदी संक्रमित मरीज है. इन राज्यों में रणनीति बनाने के बाद ही सरकार देशव्यापी लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट देने की प्रक्रिया शुरु की है.

नाम न छापने के अनुरोध पर दिप्रिंट से एक स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘केंद्र सरकार की रणनीति है कि इन 27 जिलों की पूरी तरह से घेराबंदी की जाए. इसके अलावा इन क्षेत्रों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा.

उन्होने कहा, इन जिलों की दुगुनी तेजी से कोरोना की जांच की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम इसके लिए काम कर रही है.विभाग की मंशा है कि तीन मई के बाद इन जिलों में कैसे भी करके कोरोना संक्रमितों की संख्या पर काबू पाया जा सके.’

इन जिलों को लेकर है खास चिंता

केंद्र सरकार सबसे ज्यादा चिंतित गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और ठाणे के बाद उत्तरप्रदेश के आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर को लेकर हैं. इसके अलावा केरल के कन्नूर, कासरगोड और आंधप्रदेश के गुंटूर, कुरनूल, दिल्ली के दक्षिणी और उत्तर पूर्वी दिल्ली शामिल है. राजस्थान का अजमेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा, टोंक के अलावा तेलगांना के हैदराबाद भी शामिल है. मध्यप्रदेश के इंदौर, कर्नाटक के बंगलूरु पर भी सरकार की नजर है.


यह भी पढ़े: कोरोनावायरस संकट स्वदेशी सामानों को अपनाने का अवसर, नहीं तो जीवन अपनी शर्तों पर चलाएंगे: मोहन भागवत


​वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इन राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार इन क्षेत्रों के जिलों को पूरी तरह सील बंद कर लगातार सैनिटाइजेशन करना और हर स्तर पर कोरोना की जांच करने की दिशा में काम कर रही है.’

वह आगे कहते हैं, ‘अगर इन जिलों में हालत नहीं बदलते है तो कोरोना के संक्रमितों मरीजों की संख्या को रोकना मुश्किल हो जाएगा. इसके अलावा यह सभी अधिकांश शहर आर्थिक गतिविधियों के केंद्र भी है ऐसे में सरकार के लिए इन क्षेत्रों को बहाल करना किसी चुनौती से कम नहीं है.’

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 934 हुई, कुल मामले 29,435 

देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 934 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,435 पर पहुंच गई.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 6,868 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 21,632 अब भी संक्रमण से जूझ (एक्टिव मामले) रहे हैं. कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

सोमवार शाम से कुल 48 मरीजों की जान गई है जिनमें से 27 की मौत महाराष्ट्र में, 11 की गुजरात में, पांच की राजस्थान में, चार की मध्य प्रदेश में और एक की मौत जम्मू- कश्मीर में हुई. देश में कोविड-19 से हुई 934 मौतों में से सबसे ज्यादा 369 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 162, मध्य प्रदेश में 110, दिल्ली में 54, राजस्थान में 46, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 31-31 मरीजों की मौत हुई है.

तेलंगाना में 26 लोगों की मृत्यु हुई है. तमिलनाडु में 24 तो पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 20-20 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है.बीमारी से पंजाब में 18, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में चार और झारखंड तथा हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है.मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में दो मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है.


यह भी पढ़े: शिवराज ने सिंधिया और हाईकमान को कहा शुक्रिया, मंत्रिमंडल में उनके खेमे को अभी करना पड़ेगा इंतज़ार


मंत्रालय के आंकड़े मंगलवार सुबह अपडेट किए गए हैं जो बताते हैं कि देश में सबसे ज्यादा पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 8,590 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. इसके बाद गुजरात में 3,548, दिल्ली में 3,108, राजस्थान में 2,262, मध्य प्रदेश में 2,168, उत्तर प्रदेश में 1,955 और तमिलनाडु में 1,937 लोग संक्रमित हैं.आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1,183 और तेलंगाना में 1,004 हो गई है. पश्चिम बंगाल में मामलों की संख्या 697, जम्मू-कश्मीर में 546, कर्नाटक में 512, केरल में 481, बिहार में 345 और पंजाब में 313 हो गई है.

हरियाणा में कोरोनावायरस के 296 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 118 मामले हैं. झारखंड में 82 और उत्तराखंड में 51 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं. हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में 40-40 मामले हैं तो छत्तीसगढ़ में 37 मामले हैं जबकि असम में 36 लोग संक्रमित हुए हैं.अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 33 मामले हैं जबकि लद्दाख में इस संक्रमण ने 20 लोगों को अपनी चपेट में लिया है. मेघालय में 12 और पुडुचेरी में आठ मामले हैं जबकि गोवा में कोविड -19 के सात मामले सामने आए हैं.मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले हैं जबकि मिजोरम तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला है.

share & View comments